MP: बैतूल में बोरवेल में गिरे तन्मय ने तोड़ा दम, रेस्क्यू टीम ने शव बाहर निकाला
मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार की शाम से बोर वेल गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि रात ढाई बजे एनडीआरएफ ने शव बाहर निकाला. 6 दिसम्बर की शाम तन्मय बोरवेल में गिरा था.
हिमाचल के CM का कांग्रेस हाईकमान करेगा फैसला, नहीं बन पाई सहमति
हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई. जिसके बाद बैठक में एक प्रस्ताव पास करके सीएम चुनने का अधिकार आलाकमान को दे दिया गया. विधायकों का कहना है कि जो आलाकमान तय करेगा वो सभी को मान्य होगा.
गुजरात में बीजेपी के विधायक दल की बैठक आज
गुजरात में शानदार जीत के बाज आज बीजेपी के विधायक दल की बैठक है. गांधीनगर स्थित प्रदेश पार्टी मुख्यालय ‘कमलम’ में बुलाई गई इस बैठक में विधायक दल के नेता का चयन होगा. जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
आधी रात को तमिलनाडु तट से टकराया चक्रवात 'मैंडूस', 13 जिलों में रेड अलर्ट
चक्रवात 'मैंडूस' शुक्रवार देर रात तमिलनाडु के मामल्लपुरम तट से टकरा गया. जिसके चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. तेज हवाओं और आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं. यहां 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही चेन्नई में NDRF को तैनात किया गया है.
राजस्थान में पाकिस्तानी रेंजर्स ने की फायरिंग, BSF ने दिया मुंहतोड़ जवाब
राजस्थान के श्रीगंगानगर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गोलीबारी का मामला सामने आया है. बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पहले 7 राउंड फायरिंग हुई, जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए BSF ने 18 राउंड फायरिंग की और पाकिस्तानी रेंजर्स को खदेड़ दिया.
पंजाब में दिव्यांग कर्मचारियों को मिलेगा 1000 रु मासिक भत्ता, एक जनवरी से स्कीम लागू
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में दिव्यांग कर्मचारियों के लिए 1000 रुपये मासिक भत्ता देने का फैसला लिया है. एक जनवरी से ये स्कीम लागू होगी, इससे से 11,000 दिव्यांग कर्मचारियों को फायदा होगा.
'बोलेंगे तो सुनना भी पड़ेगा', विदेश मंत्री ने बिना नाम लिए US पर साधा निशाना
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका में मानवाधिकार मुद्दों को लेकर भारत की आलोचना का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कोई देश हमारे आंतरिक मुद्दों पर टिप्पणी करेगा तो उसे भी हमारी बातें सुननी पड़ेंगी.
FIFA WC: सेमीफाइनल में पहुंचा क्रोएशिया, ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के पहले क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया ने ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसी के साथ क्रोएशिया ने लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Hrithik Roshan और Mahira Khan की जेद्दा फिल्म फेस्टिवल में मुलाकात, वायरल हुई तस्वीरें
सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में ऋतिक रोशन के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को स्पॉट किया गया. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.