देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. Delhi violence: 6 संदिग्धों की पहचान, जहांगीरपुरी हिंसा मामले की स्पेशल सेल ने शुरू की जांच
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में हुई घटना की जांच शुरू कर दी है. स्पेशल सेल की टीमें सीसीटीवी फुटेज और इलाके के अपराधियों की लिस्ट खंगाल रही हैं. जहांगीरपुरी इलाके में हुए उपद्रव के मामले में छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.
2. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए
जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकली शोभा यात्रा के दौरान हुए उपद्रव को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस कमिश्नर से बात की है. गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर से बात कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी शांति बनाए रखने की अपील की है.
3. हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस सख्त, कमिश्नर बोले- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई, अफवाहों से बचें
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद फिलहाल इलाके में स्थिति कंट्रोल में है. इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने ट्वीट करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही जनता से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है.
4. दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में जारी हुआ अलर्ट
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकालने के दौरान हुए हंगामे के बाद अब यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतें. किसी भी हालात में राज्य की कानून व्यवस्था न बिगड़े.
5. 'अयोध्या जाऊंगा, तारीख जल्द बताऊंगा', लाउडस्पीकर विवाद के बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा एलान
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर चाचा और भतीजे के बीच अड़ गया है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा है कि मैं अयोध्या जाऊंगा, तारीख जल्द बताऊंगा. राज ठाकरे पर तंज कसते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि मैं रोज हनुमान चालीसा पाठ करता हूं, जिनकी श्रद्धा सच्ची होती है वो राजनीतिक स्टेज पर नहीं दिखती मन में और दिल में होती है.
6. कोरोनाः दिल्ली में 24 घंटों में 461 मामले, दो लोगों की मौत होने से मचा हड़कंप
दिल्ली में शनिवार को भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. शनिवार को 461 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो शुक्रवार की तुलना में लगभग 100 केस ज्यादा हैं. कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है.
7. यूक्रेन के 3,000 सैनिकों की मौत, जेलेंस्की बोले- रूस के 20 हजार सैनिक मारे गए
यूक्रेन युद्ध के 52वें दिन यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि रूसी हमले के बाद से अब तक हमारे 3,000 सैनिकों की मौत हो चुकी है. जबकि रूस के 19,000 से 20,000 सैनिक मारे जा चुके हैं. यूक्रेन ने पहली बार अपने सैनिकों की मौत की जानकारी दी है.
8. पाक PM शहबाज शरीफ ने दिया पीएम मोदी के पत्र का जवाब, शांति और सहयोग पर दिया जोर
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने PM मोदी के पत्र का जवाब भेजा है. खबर है कि अपने पत्र में शहबाज शरीफ ने दोनों देशों के बीच शांति और सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है. साथ ही पत्र में उन्होंने दोनों देशों के बीच सामाजिक और आर्थिक विकास पर भी चर्चा की बात कही है.
9. IPL: दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
IPL के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 26 रनों से हरा दिया. RCB की यह चौथी जीत है. वहीं दिल्ली की यह तीसरी हार है. बैंगलोर ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 173 रन ही बना सकी.
10. एक्टर आर. माधवन के बेटे का धमाल, डेनिश ओपन में जीता सिल्वर मेडल
एक्टर आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. वेदांत माधवन ने शुक्रवार को डेनिश ओपन तैराकी प्रतियोगिता में पुरुषों के 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में 15:57:86 का समय निकालकर सिल्वर मेडल जीता है.