Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) का 30 जनवरी को श्रीनगर (Srinagar) में समापन होना है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (
Mallikarjun Kharge) ने समापन समारोह में शामिल होने के लिए 21 विपक्षी दलों को न्यौता भेजा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा है कि देश की आजादी के आंदोलन में कांग्रेस का योगदान है, लेकिन और किसी का नहीं है. ये कहना ठीक नही है. वीर सावरकर (Veer Savarkar) पहले शख्स थे, जिन्होंने 1857 की लड़ाई को आजादी की पहली लड़ाई करार दिया था.
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों के लिए धामी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने प्रभावित परिवारों को 1.5 लाख रुपये की अंतरिम राहत देने और मार्केट रेट पर जमीन का मुआवजा देने की घोषणा की है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि खरमास के बाद राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. उन्होंने कहा कि RJD कोटे से दो मंत्री हटे हैं, उनकी जगह किसी अन्य को शामिल किया जाएगा. साथ ही कांग्रेस से भी नये सदस्य मंत्रिमंडल का हिस्सा बनेंगे.
बिहार के शिक्षा मंत्री और RJD विधायक चंद्रशेखर प्रसाद (RJD MLA Chandrashekhar Prasad) ने राम चरित मानस को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राम चरित मानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है.
इसे भी पढ़ें: India Weather Update: तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड, शीतलहर पर IMD का अलर्ट
आंध्र प्रदेश (Aandhra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) के कांचरापलेम के पास वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है. पथराव में ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया है. ये वही ट्रेन है जिसे पीएम मोदी (PM Modi) 19 जनवरी को हरी झंडी दिखाएंगे.
दिल्ली-NCR में तेज हवाओं और बूंदाबांदी से ठंड (Cold) बढ़ गई है. हालांकि हवा की वजह से घने कोहरे और प्रदूषण (Dense Fog and Pollution) से राहत मिली है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 12 और 13 जनवरी को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के डायरेक्टर टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस (WHO Director Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि चीन (China) कोरोना (Corona) से होने वाली मौतों की सही रिपोर्ट नहीं देता है. उन्होंने सभी देशों से सही आंकड़े देने को कहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्रभावी बनाया जा सके.
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज (India-Sri Lanka ODI series) का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens Ground) पर दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) वनडे सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने फिल्म को लेकर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने बेहद सावधानी से और रणनीतिक रूप से ट्रेलर (Trailer) बनाया है, ये तो सिर्फ ट्रेलर है, बेहतरीन सीन तो अभी दिखाए ही नहीं.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Train: फिर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' पर पथराव, इस शहर में ट्रेन को बनाया निशाना...