1. लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर लहराया खालिस्तानी झंडा
ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग (High Commission) के सामने हंगामा कर रहे कट्टरपंथी खालिस्तानियों ने भारत का झंडा नीचे उतार दिया. इस घटना के बाद भारत सरकार ने दिल्ली में स्थित ब्रिटेन के राजनयिकों को तलब किया है.
2. पुलिस ने की अमृतपाल के गांव की किलेबंदी सभी पर निगाह
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके समर्थकों पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद से पूरे सूबे में स्थिति तनावपूर्ण है. अमृतपाल के गांव जल्लूपुर खेड़ा में बीते 36 घंटों से पूरे गांव पर कड़ा पहरा है. भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है.
3. आज दिल्ली में किसान 'महापंचायत', जुटेंगे हजारों किसान
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सोमवार 20 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बार फिर महापंचायत करने जा रहा है. इसमें देश के कई राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से लाखों किसानों के पहुंचने की संभावना है.
4. कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा असंभव: जयराम रमेश
अखिलेश यादव और ममता बनर्जी ने मिलकर तीसरे मोर्चे की नींव रख दी है. इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस के बिना कोई भी मोर्चा असंभव. अगर विपक्ष का कोई गठबंधन बनता है, तो उसमें कांग्रेस की मुख्य भूमिका होगी.
5. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट
भारत में कोरोना एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है. रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी का उपयोग न करने की सलाह दी गई है.
6. MP: पानी भरने के दौरान कुएं में गिरी बच्ची
मध्य प्रदेश के रायसेन में खेत में कुएं से पानी भरने के दौरान एक बच्ची उसमें गिर गई. बच्ची को बचाने के लिए पिता और दूसरी बेटी ने कुएं में छलांग लगा दी जिसके बाद तीनों की डूबने से मौत हो गई. तीनों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया.
7. गाजियाबाद में कुत्ते को बाइक से बांधकर 2.5 किमी घसीटा
गाजियाबाद में बाइक से कुत्ते को बांधकर घसीटने का वीडियो सामने आया है. लोगों ने पीछा कर बाइक को रुकवाया और युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बाइक से कुत्ते को छुड़ाकर इलाज के लिए भेजा गया.
8. लॉरेंस गैंग के 8 गुर्गे गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई
राजस्थान पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें पिता-पुत्र की जोड़ी भी शामिल हैं. इस लोगों के पास से पुलिस ने सवा दो किलो सोना, 1.98 किलोग्राम चांदी, 21 मोबाइल फोन सहित कई वाहन जब्त किए हैं.
9. दिल्ली-NCR में आज भी बारिश के आसार
दिल्ली और एनसीआर में आज भी हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में रविवार को हुई 3.7 एमएम बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया.
10. सोने की खदान में चीनी नागरिकों पर हमला
सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक (CAR) में संदिग्ध विद्रोहियों ने चीन द्वारा संचालित सोने के एक खदान पर धावा बोल दिया. इस घटना में 9 चीनी नागरिकों की मौत हो गई.