Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
BJP ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. पार्टी ने द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि लगभग 20 नाम पर चर्चा हुई. हमलोगों ने विपक्षी दलों से भी रायशुमारी की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी.
विपक्षी दलों की ओर से मंगलवार को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर हुई बैठक में अहम फैसला हुआ. इसमें सर्वसम्मति से यशवंत सिन्हा को विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का फैसला किया गया. माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चिराग पासवान से फोन पर बात की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से बीजेपी के उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि चिराग एनडीए में ही रहें.
महाराष्ट्र शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे के साथ कुल 40 विधायक मंगलवार देर रात सूरत के होटल से निकलकर तीन बसों से एयरपोर्ट पहुंचे. यहां से सभी विधायक चार्टर्ड प्लेन से गुवाहाटी के लिए रवाना हो गए. कुल 40 विधायकों में शिवसेना के 33 विधायक शामिल हैं. बागी विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे और भाजपा नेता मोहित कांबोज भी दिखे.
एकनाथ शिंदे ने आजतक से बातचीत में कहा कि हमने कहीं जाने के बारे में नहीं सोचा है. हम किसी पार्टी में शामिल नहीं होने जा रहे हैं. हम शिवसेना में रहेंगे, हम बालासाहेब ठाकरे की शिव सैनिक हैं. बालासाहेब ठाकरे ने हमें सिखाया है कि हिंदुत्व की बात पर हम कभी समझौता नहीं करेंगे, सत्ता के लिए भी नहीं.
ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ कैंप हमला कर दिया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों में 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक जवान शामिल है.
दिल्ली में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 1383 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण दर पहले से घटकर 7.22% हो गई है.
WHO चीफ ट्रेडॉस गेब्रेयेसिस ने एक यूरोपीय नेता से निजी बातचीत में स्वीकार किया है कि चीन के वुहान लैब से ही कोरोना वायरस लीक हुआ था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आशंका जताई, वुहान लैब में कोई दुर्घटना के चलते भी यह वायरस फैला हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर में गर्मी से राहत देने वाली बारिश मंगलवार को आफत बन गई. बनिहाल में पहाड़ से पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया. इससे सैकड़ों वाहन फंस गए. राजोरी की कोटरंका तहसील के ढोक इलाके में बेमौसम की बर्फबारी से चरवाहों के 20 परिवार फंस गए हैं.
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रक्षा बंधन' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म भाई बहन के खूबसूरत रिश्ते पर बनी है, जिसमें प्यार के साथ-साथ खूब सारी मस्ती भी होगी. इसकी झलक ट्रेलर में भी देखने को मिल रही है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.