Morning News Brief: आज द्रौपदी मुर्मू लेंगी राष्ट्रपति पद की शपथ, 6 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट...TOP

Updated : Jul 25, 2022 10:53
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

Draupadi Murmu Oath Ceremony: द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ, 21 तोपों से दी जाएगी सलामी 

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण उन्हें 15वीं राष्ट्रपति के तौर पर शपथ दिलाएंगे.उसके बाद नई राष्ट्रपति को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर राष्ट्रपति का संबोधन होगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि शपथ समारोह सुबह 10:15 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में होगा. समारोह में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, मंत्री शामिल होंगे.

Aadhaar - Voter ID card Link: आज सुप्रीम कोर्ट में रणदीप सुरजेवाला की याचिका पर सुनवाई

आधार कार्ड को वोटर आईडी से लिंक करने की अनिवार्यता के खिलाफ दर्ज मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार के इस फैसले पर आपत्ति दर्ज करते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसपर आज न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ याचिका पर विचार करेगी. याचिका में आधार डेटा को वोटर आईडी से लिंक करने को मतदाताओं के निजता के अधिकार का हनन बताया गया है. 

Delhi के सीएम केजरीवाल का आज हिमाचल दौरा, पंजाब के सीएम भगवंत मान भी होंगे साथ

हिमाचल में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय हो गई है. इसी के मद्देनजर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान हिमाचल दौरे पर रहेंगे. दोनों सोलन में 5 हजार से ज्यादा पदाधिकारियों को पार्टी की शपथ दिलाएंगे.  

SSC Scam: कलकत्ता हाईकोर्ट का फैसला, ईडी को दी पार्थ चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत

पश्चिम बंगाल के कथित स्कूल भर्ती घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ईडी की मांग मानते हुए पार्थ चटर्जी को इलाज के लिए भुवनेश्वर एम्स ले जाने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि ईडी पार्थ को एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स ले जा सकती है. उनके साथ एसएसकेएम अस्पताल के डॉक्टरों और उनके वकील को ले जाने की छूट दी गई है. वहीं कोर्ट ने अर्पिता मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

UP News : रोडवेज में आईटी कंपनी के भुगतान में 25 करोड़ का घोटाला, वायरल चार्जशीट से खुलासा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में आईटी कंपनी ट्राइमेक्स को 25.05 करोड़ रुपये का भुगतान कराने में घोटाला सामने आया है. आरोपी और लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस को दी गई चार्जशीट के वायरल होने के बाद ये खुलासा हुआ. जिसके बाद आरोपी बोस को आईटी का प्रभार सौंपने से सवाल भी उठे रहे हैं. 


Ambala: लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ गैंग के चार शूटर गिरफ्तार, तीन पिस्टल और 22 कारतूस बरामद
हरियाणा के अंबाला में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के चार शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए गए हैं. कोर्ट में पेश करने के बाद छह दिन के रिमांड पर लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Heavy Rain: देश के छह राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तटीय आंध्रप्रदेश समेत देश के छह राज्यों में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम  विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मध्यप्रदेश के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो राजस्थान के कई हिस्से में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश का अनुमान जताया है.  27 जुलाई के बाद से भारत के उत्तरी हिस्सों में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जताया है. वहीं  दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है.

Rishi Sunak: मेरे लिए फैमिली मतलब सबकुछ, ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर लिखा

 ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इंस्टाग्राम पर पत्नी और दोनों बेटियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा मेरे लिए परिवार मतलब सब कुछ है. दरअसल, सुनक परिवार के साथ एक रैली में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने ये तस्वीर शेयर की और लिखा कि परिवार का समर्थन पाने के लिए आभारी हूं.

IND vs WI: Axar Patel ने छीनी कैरेबियाई टीम के जबड़े से जीत, Team India ने ली सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मुकाबले में 2 विकेट से हराया. अक्षर पटेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली और वह नाबाद लौटे. वहीं, संजू सैमसन ने 54 तो अय्यर ने 63 रनों का योगदान दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 

Akshay Kumar फिर बने हाईएस्ट टैक्सपेयर, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिला सम्मान 
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के हाईएस्ट टैक्सपेयर बन गए हैं. इसके लिए आयकर विभाग ने सम्मान प्रमाण पत्र भेजकर सम्मानित भी किया गया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय लगातार पांच साल से हाईएस्ट टैक्सपेयर का खिताब हासिल करते आ रहे हैं.

Morning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?