1. ज्ञानवापी: शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने वाले डीयू प्रोफेसर रतन लाल गिरफ्तार
डीयू प्रोफेसर रतन लाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर शिवलिंग पर विवादित पोस्ट करने का आरोप है. कुछ दिन पहले ही उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने केस दर्ज करवाया था. डॉ रतनलाल के खिलाफ धर्मिक भावनाओं को आहत करने की शिकायत दर्ज हुई थी.
2. CM योगी ने पेश की नजीर, गोरखनाथ मंदिर से उतारे गए दो लाउडस्पीकर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर गोरखनाथ मंदिर परिसर से दो लाउडस्पीकर उतारे गए. अब लाउडस्पीकर को जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूल को सौंप दिया है. इन लाउडस्पीकर पर अब प्रार्थना और राष्ट्रगान बजेंगे. सीएम योगी की इस पहल का सभी लोग काफी सराहना कर रहे हैं.
3. बिहार में कहर बनकर टूटी आकाशीय बिजली, 16 जिलों में 33 लोगों ने गंवाई जान
बिहार में कुछ घंटों की बारिश और आंधी की वजह से 16 जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण सभी ने जान गंवाई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान कर दिया है.
4. दिल्ली में झमाझम बारिश की वजह से कई विमानों को किया गया डायवर्ट
पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्माी से देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोगों को शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली. दिल्ली में हुए झमाझम बारिश और आंधी की वजह से करीब 11 फ्लाइट डायवर्ट की गई. आज यानी शनिवार को 39 से 40 डिग्री के आसपास तापमान पहुंचेगा. वहीं रविवार से कई इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है और यह सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहेगा.
5. Chardham Yatra: 24 घंटों में 7 तीर्थयात्रियों की मौत, अब तक 56 लोगों की गई जान
बीते 24 घंटों में चारधाम यात्रा पर आए सात तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है जिसमें से 54 की मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया है.
6. बलरामपुर में बोलेरो-ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में महिंद्रा बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. यह सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. यह हादसा जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव के निकट हुआ है.
7. मंकीपॉक्स हुआ खतरनाक, केंद्र ने एयरपोर्ट और बंदरगाहों को लेकर जारी किया अलर्ट
विदेशों में मंकीपॉक्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार भी सचेत हो गई है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को सभी अंतराष्ट्रीय एंट्री प्वाइंट जैसे एयरपोर्ट, बंदरगाहों पर निगरानी शुरू कर दी है. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर भारत पहुंचने वाले यात्रियों की सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजे जाएंगे. मंकीपॉक्स मानव चेचक के समान एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है. यह बीमारी अब यूरोप में कहर बरपा रही है.
8. दिल्ली-NCR में CNG की कीमत में फिर बढ़ोतरी, जानें कितने रुपये में मिलेगी गैस
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर सीएनसी के दाम में बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार देर रात सीएनजी की कीमत में दो रुपये प्रति किलो का इजाफा किया किया गया है. नई कीमत लागू होने के बाद दिल्ली में अब CNG 75.61 रुपये प्रति किलो हो गई है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी 78.17 रुपये प्रति किलो हो गई है.
9. IPL: राजस्थान ने प्लेऑफ के लिया क्वालीफाई, चेन्नई को दी 5 विकेट से मात
शुक्रवार को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के 68वें मुकाबले में चेन्नई को हराकर राजस्थान प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. इन दोनों की सीजन की पहली भिड़ंत में राजस्थान ने चेन्नई को 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही राजस्थान ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 की जगह पक्की कर ली है. चेन्नई ने राजस्थान को 151 रनों का आसान लक्ष्य दिया था.
10. Bhool Bhulaiyaa 2: कार्तिक का बॉक्स ऑफिस धमाका, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
कार्तिक आर्यन की शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ ने पहले ही दिन तगड़ी ओपनिंग ली है. इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग हिंदी फिल्मों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की रही है जिसने रिलीज के पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये कमाए थे. लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. फिल्म ने पहले ही दिन करीब 16.50 करोड़ रुपये की टिकटें बेच डालीं.