National Herald Case: सोनिया गांधी से आज फिर होगी ED की पूछताछ, राजघाट समेत देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को एक बार फिर ईडी पूछताछ करेगी. सोनिया गांधी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ईडी के सामने पेश होंगी. इससे इस बीच, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने के खिलाफ पूरे देश में सत्याग्रह करने का ऐलान किया है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस नेता पार्टी मुख्यालय पर भी जमा हो विरोध जताएंगे.
Kargil Vijay Diwas: युद्ध में पाकिस्तान से जीत और वीर जवानों की जांबाजी की निशानी
आज करगिल विजय दिवस के मौके पर देशभर में जांबाज शहीदों को याद किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी जान कुर्बान कर करगिल से पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा था. 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तानी घुसपैठिए और सैनिकों को करगिल से खदेड़ दिया था. दोनों देशों के बीच 1999 में लड़े गए युद्ध को जीतने की याद में हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है. आज का दिन 'ऑपरेशन विजय' की सफलता का प्रतीक माना जाता है.
मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता को राहत नहीं, 3 अगस्त तक ED कस्टडी में भेजा गया
टीचर भर्ती घोटाले में फंसे पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को सोमवार को PMLA कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने सुनवाई के बाद पार्थ और अर्पिता को 3 अगस्त तक ईडी की कस्टडी में भेज दिया है. ईडी का ये भी कहना है कि अर्पिता ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि कैश पार्थ चटर्जी का है.
UPA सरकार ने मोदी और शाह को एजेंसियों के जरिए कभी समन नहीं किया- कांग्रेस
मंगलवार को सोनिया गांधी से ED की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप लगाया. दिल्ली में कांग्रेस प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने गुजरात दंगों के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हुई पूछताछ को लेकर कहा कि, सच यह है कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट ने SIT का गठन किया था, जिसने नरेंद्र मोदी को तलब किया था. इसमें यूपीए की कोई भूमिका नहीं थी.
SC ने लंबित आवेदनों पर यूपी सरकार को फटकार लगाई, कहा-हम एक साथ सबको दे देंगे जमानत
एक दशक से अधिक समय से जेल में बंद कैदियों की जमानत पर विचार करने में उत्तर प्रदेश की विफलता पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी दिखाई, सोमवार को कोर्ट ने कहा कि अगर आप लंबित आवेदनों पर विचार करने में विफल रहते हैं तो हम 'जमानत देने के एक साथ कई आदेश पारित कर देंगे.
Gujarat: शराबबंदी वाले गुजरात में काल बनी जहरीली शराब, 11 की मौत, कई पहुंचे अस्पताल
गुजरात के बोटाड में जहरीली शराब पीने से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. जबकि कईयों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी के अलावा गुजरात एटीएस ने भी अलग-अलग एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में 10 लोगो को डिटेन किया गया है और पूछताछ जारी है.
Weather Today: दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश के आसार, IMD का अनुमान
आज दिल्ली-NCR समेत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भी आज हल्की बारिश होगी. यहां का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. वहीं मध्य प्रदेश , राजस्थान में बारिश का दौर जारी रहने अनुमान है.
Recession: बड़े देशों पर पड़ेगी मंदी की मार! बाइडन बोले- हम मंदी के दौर में नहीं जा रहे
महंगाई के मोर्चे पर लगातार बढ़ रही चुनौती को लेकर दुनिया के ज्यादातर देश चिंतित हैं. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया है कि अमेरिका में मंदी का दौर नहीं आने जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, "मेरे विचार में, हम अभी मंदी के दौर में नहीं जा रहे हैं, अमेरिका में बेरोजगारी दर अभी भी इतिहास में सबसे कम है. हम अभी भी खुद को निवेश करने वाले लोगों के साथ पाते हैं.
ओलंपिक पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहाईं का आरोप, कहा- 'मेरे साथ हो रहा है हैरेसमेंट
टोक्यो ओलंपिक में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहाईं ने राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सोमवार को मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. लवलीना बोरगोहाईं ने ट्वीट कर बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के बड़े अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है और इस वजह से राष्ट्रमंडल खेलों की उनकी तैयारी को नुकसान हो रहा है.
Tiger Shroff का 'Screw Dheela' का टीजर हुआ आउट, एक्टर का दिखा एक्शन मोड
करण जौहर ने टाइगर श्रॉफ के साथ अपने नए प्रोजेक्ट 'स्क्रू ढीला' का अनाउंसमेंट किया है. फिल्म निर्माता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म का टीज़र शेयर किया और कैप्शन लिखा, 'कि शशांक खेतान फिल्म का निर्देशन करेंगे'. टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर होगी'