Top 10 News Headlines Today : गुरुवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में भूचाल तब शांत हुआ जब एकनाथ शिंदे (Eknath shinde) को सीएम चुना गया. इसी के साथ राज्य में 'शिंदे युग' की शुरुआत हो गई है. वहीं दूसरी तरफ NCP चीफ शरद पवार को इनकम टैक्स ने नोटिस भेज दिया है. देखें आज की मुख्य ख़बरें...
ये भी देखें । Byju's में 2500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, अकेले Toppr से निकाले गए करीब 1000 कर्मचारी
गुरुवार को एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.BJP नेता और पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य के नए डिप्टी सीएम होंगे. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दोनों नेताओं को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के नए सीएम एकनाथ शिंदे को ट्वीट कर बधाई दी है. उद्धव ठाकरे ने लिखा कि नव-नियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भविष्य के लिए शुभकामना. मेरी कामना है कि आप महाराष्ट्र के लिए अच्छा काम करें.
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के सीएम पद से हटने के बावजूद महाविकास अघाड़ी गठबंधन जारी रहेगा. शिवसेना, कांग्रेस और NCP मिलकर विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे. माना जा रहा है कि तीनों दलों की नजर BMC चुनाव पर है.
इनकम टैक्स ने NCP चीफ शरद पवार को नोटिस भेजा है जिसकी जानकारी खुद पवार ने दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवार बोले कि उन्हें 2004, 2009, 2014 और 2020 के चुनाव में दायर हलफनामों के संबंध में नोटिस भेजा गया है.
संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा. लोकसभा सचिवालय की ओर से गुरुवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि संसद के दोनों सदनों की बैठक 18 जुलाई से होने की संभावना है और सत्र 13 अगस्त को समाप्त होगा.
राजधानी दिल्ली में एक जुलाई से LPG सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है. हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक LPG सिलेंडर के रेट कोलकाता में 182 रुपये तो मुंबई में 190.50 रुपये और चेन्नई में 187 रुपये कम हुए हैं.
1 जुलाई से देश में सिंगल यूज प्लास्टिक वस्तुओं के उत्पादन, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू हो गया है. प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर बैन प्रभावी रहेगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट 1 जुलाई से खेला जाएगा. देखना दिलचस्प होगा रोहित की जगह पर कप्तान बनाए गए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह यह मैच अपने नाम कर एक नया इतिहास लिख पाते हैं कि नहीं.
पीएम मोदी का अबू धाबी हवाई अड्डे पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर स्वागत किया जो पाकिस्तान को नागवार गुजरा. पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर ही नेशनल एसेंबली में विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार से सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है?
मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म एक विनेल रिटर्न्स का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम से लेकर अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी तक का जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा है
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें