कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने देश की आजादी में कांग्रेस के योगदान का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर 70 वर्षों में कांग्रेस पार्टी कुछ नहीं करती तो मोदी प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) नहीं होते. तेलंगाना के मंचेरियल जिले के नासपुर में एक जनसभा में उन्होने ये बातें कही.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने चुनावी घमासान के बीच अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिजाब और हलाल से जुड़े विवाद गैर जरूरी हैं. उन्होने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को भाईचारे से रहना चाहिए
दिल्ली में बिजली सब्सिडी जारी रहेगी. सियासी बवाल के बाद LG ने फाइल को मंजूरी दे दी है. साथ ही ऊर्जा मंत्री आतिशी को अनावश्यक राजनीति, झूठे आरोपों से बचने और दिल्लीवासियों को गुमराह नहीं करने की सलाह दी है.
झांसी से असद और गुलाम के शवों को प्रयागराज लाया जा रहा है जहां आज दोनों को सुपुर्द ए खाक किया जा सकता है. इस बीच अतीक के भाई ने असद के एनकाउंटर पर कहा है कि अल्लाह की चीज थी अल्लाह ने ले ली.
बैसाखी की कई जगहों पर आज भी धूम है.हर साल विक्रम संवत के प्रथम माह में पड़ता है, इस साल यह पर्व 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है. हिंदू धर्म में जिस तरह होली और दीपावली का पर्व मनाया जाता है, उसी तरह सिखों के लिए बैसाखी का त्योहार खास होता है.
दिल्ली-पंजाब समेत कई राज्यों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली के कुछ इलाकों में तापमान 41 डिग्री के पार दर्ज हुआ. मौसम का यह मिजाज 18 अप्रैल तक बना रहेगा, हालांकि 18-19 और 20 अप्रैल को विभाग ने धूल भरी हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.
देश में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ रहा है. दिल्ली में कोरोना के 700 से ज्यादा केस सामने आए हैं वहीं उत्तर प्रदेश में 500 से ज्यादा कोरोना केस आने पर यहां एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 579 पहुंच गई है.
दुनियाभर में छटनी का डर लोगों को सता रहा है. जीनियस कंसल्टेंट्स के सर्वेक्षण में 71 फीसदी से ज्यादा लोगों ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें बाजार में महंगाई के असर के चलते नौकरी से निकाले जाने का डर है.
आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मैच को 20 रनों से अपने नाम करने के साथ इस सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की.
10. Hrithik Roshan की 'Krrish 4' को लेकर आया बड़ा अपडेट
सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कृष' (Krrish) का सीक्वल 'कृष 4' को लेकर डायरेक्टर ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि वो बिल्कुल भी जल्दी नहीं करना चाहते हैं. फिल्म की शूटिंग 2024 के बाद शुरू होगी. फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर टीम काम कर रही है. .