1. जगदीप धनखड़ आज लेंगे उपराष्ट्रपति पद की शपथ
नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) आज दोपहर साढ़े बारह बजे शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था. शपथ लेते ही धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.
2. पीएम मोदी के काले कपड़ों वाले बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी के 'काला जादू फैलाने' वाले बयान पर पलटवार किया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट के जरिए शायराना अंदाज में 'महंगाई' के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि 'आप इधर-उधर की बात न करें, ये बताएं महंगाई बढ़ाकर क्यों लूटा, जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है.'
3. चुनाव में 'फ्री' वाली योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी
चुनावों के दौरान मुफ्त की योजनाओं को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कोर्ट में याचिका दायर कर मुफ्तखोरी का ऐलान करने वाली पार्टियों की मान्यता रद्द करने की मांग की गई है. उधर इस मुद्दे पर सियासी घमासान मचा हुआ है. PM मोदी और दिल्ली के CM केजरीवाल के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है.
4. हर घर तिरंगा अभियान पर उत्तराखंड बीजेपी का अध्यक्ष का बेतुका बयान
उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने तिरंगा को लेकर हल्द्वानी में बड़ा बयान दिया है. महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस घर पर तिरंगा नहीं, उन पर भरोसा नहीं करेंगे लोग. महेंद्र भट्ट के इस बयान पर विवाद शुरू हो गया है. विपक्ष ने अंदाज में इसको लेकर बीजेपी को घेरा है. विवाद होने के बावजूद इस बयान पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई सफाई सामने नहीं आई है.
5. कानपुर में तिरंगा यात्रा के दौरान BJP कार्यकर्ताओं में चले लात-घूसे
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 'तिरंगा यात्रा' के दौरान BJP कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. BJP युवा मोर्चा की ओर से मोतीझील से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान दो कार्यकर्ताओं के वाहन आपस में टकरा गए. इसके बाद विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते तिरंगा यात्रा आखड़ा बन गई. दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चले.
6. बिहार में महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी का धरना-प्रदर्शन
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के खिलाफ बीजेपी आज प्रदेशभर में धरना-प्रदर्शन करेगी. इस धरना-प्रदर्शन में बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे. बीजेपी का साथ छोड़ने के बाद बीजेपी ने नीतीश कुमार पर धोखा देने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है.
7. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. वहीं दो सुरक्षाबलों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि आतंकी सेना के कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
8. गुरुग्राम पब में लड़की से छेड़छाड़ और मारपीट के बाद एक्शन में पुलिस, मैनेजर समेत 6 बाउंसर गिरफ्तार
गुरुग्राम के पब में लड़की और उसके दोस्त के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत 6 बाउंसर्स को गिरफ्तार किया है. इन बाउंसर्स ने पब में पार्टी करने गई लड़की और उसके दोस्त के साथ मारपीट की थी. इस घटना में युवती और उसके दोस्त को गंभीर चोट आई है.
9. दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार हो रहा इजाफा
दिल्ली में कोरोना के केस लगातार में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,146 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 8 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण दर 18 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8205 पहुंच चुकी हैं.
10. कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखे गए
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है. जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक राजू श्रीवास्तव को AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त बुधवार को हार्ट अटैक आया था और वो बेहोश होकर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें एम्स में इमरजेंसी में भर्ती कराया गया.