Top 10 News Headlines Today: महाराष्ट्र (Maharashtra) के सियासी संकट के बीच गुरुवार को सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उद्धव के इस्तीफे के बाद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि ये अग्निपरीक्षा की घड़ी है. दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को बारिश से उमस के टॉर्चर पर ब्रेक लगा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई, देखिए गुरुवार की बड़ी ख़बरें...
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने विधानपरिषद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार रात जैसे ही उद्धव सरकार को झटका देते हुए गुरुवार को फ्लोर टेस्ट कराने के निर्देश दिए, उसके तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक पर लाइव आकर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी.
उद्धव ठाकरे के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने विपक्षी दलों पर निशाना साधा है. संजय राउत ने ट्वीट किया कि न्याय देवता का सम्मान होगा. अग्निपरीक्षा की घड़ी है. ये दिन भी निकल जाएंगे. जय महाराष्ट्र."
ये भी देखें। Mumbai: मोबाइल गेम बना हत्या की वजह, देवर ने भाभी की हत्या कर रचा ड्रामा
उदयपुर हत्याकांड के मृतक के परिवार को राज्य सरकार 50 लाख रुपये का मुआवजा देगी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इसका ऐलान किया. वहीं गहलोत सरकार पीड़ित परिवार के दो लोगों को सरकारी नौकरी भी देगी.
गुरुवार की सुबह राजधानी दिल्ली में बारिश (Delhi-NCR Monsoon Update) की फुहारें खुशियां लेकर आई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई और उमस के टॉर्चर पर ब्रेक लग गया. मौसम विभाग ने दिल्ली में छह जुलाई तक बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
अग्निपथ योजना के खिलाफ पंजाब की AAP सरकार प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रही है. इस बाबत राज्य के सीएम भगवंत मान ने अन्य राज्यों से भी अग्निपथ योजना के खिलाफ एकजुट होने और विधानसभा में प्रस्ताव पारित किए जाने की अपील की है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
मोबाइल पर गेम खेलने की लत ने एक युवक को हत्यारा बना दिया. मुंबई में एक शख्स ने अपनी भाभी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप है कि 19 साल के युवक ने मोबाइल गेम खेलने से रोकने पर अपनी भाभी को मार डाला.
अगर आप भी iPhone 13 खरीदने का मन बना रहे थे तो ये आप के लिए बेहतरीन मौका है. दरअसल, iPhone 13 में अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. iPhone 13 का बेस वैरिएंट जिसमे 128 GB स्टोरेज मिलती है, यह स्मार्टफोन 79,900 रुपये में लॉन्च हुआ था. अब इसी स्मार्टफोन पर 12 % यानी 9,910 रुपये की छूट मिल रही है जिसके बाद इसकी कीमत 69,900 रुपये हो गई है.
अमेरिका में अबॉर्शन कानून में बदलाव के बाद अचानक गर्भनिरोधक गोलियों की डिमांड बढ़ी है. इसे देखते हुए Amazon और ऑनलाइन दवा सप्लाई करने वाली कुछ दूसरी कंपनियों ने इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों के ऑर्डर लेना सीमित कर दिया है. दरअसल, अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने गर्भपात को वैध ठहराने वाले 49 साल पुराने फैसले को पलट दिया है.
1 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच 5वां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. एजबेस्टन का टेस्ट अपने नाम कर भारत के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट : द फर्स्ट केस' का पहला गाना 'कितनी हसीन होगी' रिलीज हो गया है. गाने में राजकुमार और सान्या रोमांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.