Morning News Brief: एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत, 2024 में अयोध्या क्यों जाएंगे PM मोदी?

Updated : Mar 16, 2023 13:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक गार्सेटी भारत में अमेरिका के नए राजदूत होंगे. अमेरिकी सीनेट ने गार्सेटी के नामांकन पर मुहर लगा दी है. बता दें कि भारत में अमेरिकी राजदूत का पद पिछले दो साल से खाली था. 

2. H3N2 इन्फ्लूएंजा को लेकर महाराष्ट्र में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र में इन्फ्लूएंजा के कारण 2 लोगों की मौत होने की आशंका है. राज्य में इन्फ्लूएंजा संक्रमण के 361 मामले सामने आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट पर रखा गया है.  

3. 2024, जनवरी में मूल स्थान पर विराजमान होंगे राम लल्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर में भगवान राम लल्ला की मूर्ति उसके मूल स्थान पर स्थापित करेंगे. 

4. BJP अल्पसंख्यक मोर्चा ने ‘सूफी संवाद’ अभियान शुरू किया

BJP इस बार मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश कर रही है. पार्टी ने 15 मार्च से सूफी संवाद महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसको लेकर बीजेपी ने 150 नॉन पॉलिटिकल लोगों की एक टीम बनाई है. 

5. नौकरी के बदले जमीन मामला: हाई कोर्ट पहुंचे तेजस्वी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कथित 'लैंड फॉर जॉब स्कैम' (Land For Job Scam) मामले में CBI के समन खिलाफ 15 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) का रुख किया. उन्होंने हाई कोर्ट से सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की.

6. बुधवार को पंजाब मंत्रिमंडल में हुआ फेरबदल

पंजाब (Punjab) मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने अपने पांच मंत्रियों अमन अरोड़ा, गुरमीत सिंह मीत हायर, लालजीत सिंह भुल्लर, चेतन सिंह जौरामाजरा और अनमोल गगन मान के विभागों में फेरबदल किया है. 

7. शराबबंदी के बावजूद मजदूरों को पैसे के बदले शराब

बिहार के वैशाली में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मजदूरों को पैसे देने की बजाय शराब की बोतलें दे दीं. वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

8. आगरा: रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर फर्राटे से दौड़ रही कार

यूपी के आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक कार बेखौफ दौड़ती दिखाई दी. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. प्रशासन ने कहा कि हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं.

9. दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री में लगी आग

दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

10. दिल्ली और आसपास इतने तारीख तक बारिश का अनुमान

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 से 21 मार्च के बीच दिल्ली में बारिश हो सकती है.

BJPAyodhyaIndia-US relationseric garcettiMorning News Brief

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?