गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Polls 2022) के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुकी है, इस चरण की 93 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हार्दिक पटेल समेत कई VIP की किस्मत दांव पर लगी हुई है.
यूपी (up) में मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Lok Sabha) के अलावा रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों (Rampur and Khatauli assembly seats) पर हो रहे उपचुनाव में आज वोट शुरू हो गयी है. इस सीट पर बीजेपी और एसपी गठबंधन में सीधा मुकाबला है.परिणामों की घोषणा आगामी आठ दिसंबर को की जाएगी.
कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था. पीओके को पाकिस्तान से छीनने का ये सही समय है.वर्तमान में पाकिस्तान (Pakistan) कमजोर स्थिति में है. इस समय हम पीओके को वापस ले सकते हैं.
दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल (Safdarganj Hospital) में साइबर अटैक का दावा किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने दावा किया है कि साइबर हैकिंग समस्या को ठीक कर लिया गया है. सफदरगंज अस्पताल पर ये अटैक ज्यादा प्रभावी नहीं था.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण फिर से निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर प्रतिबंध (Delhi Construction Ban) लगा दिया गया है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने रविवार (4 दिसंबर) को एक्यूआई (AQI) के गंभीर श्रेणी में जाने पर ये फैसला लिया है.
बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की आज सिंगापुर (Singapore) में किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant) होगी. बेटी रोहिणी आचार्य ने पिछले दिनों ट्विटर पर बताया था कि वह अपने पिता को किडनी दान देंगीं.
केंद्र सरकार ने जी20 (G20) को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, (BJP President JP Nadda) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) समेत कई राज्यों के सीएम भी शामिल होंगे, हालांकि अभी तक तेलंगाना के सीएम केसीआर के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की तबीयत ठीक नहीं होने की जानकारी मिल रही है. अमेरिकी और ब्रिटेन की समाचार एजेंसियों ने दावा किया है कि बीते दिनों रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बीमार हो गये और सीढ़ियों से लड़खड़ाकर गिर गये.
पहले वनडे मैच (first ODI) में बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया. भारतीय विकेटकीपर केएल राहुल (kl rahul) की गलती ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. केएल राहुल ने मेहदी हसन मिराज का आसान कैच छोड़ दिया था.
एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने इंडिगो एयरलाइन्स की व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए बताया है कि इंडिगो एयरलाइन में लापरवाही बरती जा रही है.