1. 105 घंटे बाद बोरवेल से जीवित निकला राहुल, जिंदगी से हार गई मौत
105 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोरवेल में फंसे राहुल को सेना के जवानों की मदद से आखिरकार बाहर निकाल लिया गया. मंगलवार देर रात बोरवेल से निकालने के बाद 11 साल के राहुल साहू को टनल के मुहाने पर पहले प्राथमिक उपचार दिया गया. फिर उसे इलाज के लिए अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
2. राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन 11 घंटे हुई पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया
नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी ने पूछताछ की. राहुल गांधी से ईडी ने मंगलवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. खबर है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता से नेशनल हेराल्ड जांच में आज लगातार तीसरे दिन फिर से शामिल होने को कहा है.
3. नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें, सीएम योगी की मंत्रियों को सख्त नसीहत
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नूपुर शर्मा के मामले में अपने सभी मंत्रियों को नसीहत दी है. सीएम योगी ने मंत्रियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि नूपुर शर्मा के मामले में बयानबाजी से दूर रहें. योगी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. फिर भी कुछ लोग माहौल बिगाड़ने में लगे हैं.
4. Kanpur Violence: SIT को मिले अहम सुराग, 'किराए पर बुलाए गए थे पत्थरबाज...'
कानपुर में हुई हिंसा में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच कर रही SIT को कई अहम सुराग मिले हैं. हिंसा में साजिश और हवाला फंडिंग भी सामने आ रही है. SIT के हाथ लगे अहम सुराग से पता चलता है कि हिंसा के लिए भाड़े के पत्थरबाजों को बुलाए गए थे.
5. राष्ट्रपति चुनाव: CM ममता के बुलावे पर आज विपक्ष की बैठक, कांग्रेस लेगी हिस्सा
TMC चीफ ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार पर चर्चा के लिए आज विपक्ष की बैठक बुलाई है. बैठक से पहले सीएम ममता ने मंगलवार को शरद पवार से मुलाकात की. बंगाल की मुख्यमंत्री ने बैठक के लिए करीब 22 दलों को बुलाया है. इस बैठक में कांग्रेस के नेता भी शामिल होंगे.
6. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की 7 दिनों की रिमांड
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुधवार को मानसा कोर्ट में पेश किया गया. यहां से उसे पंजाब पुलिस की 7 दिनों की रिमांड पर भेजा गया है. मंगलवार को ही दिल्ली की कोर्ट ने पंजाब पुलिस को बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दी थी. मूसेवाला की 29 मई को जवाहरके गांव में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी.
7. बदायूं में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को डीसीएम ने मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई, जब बदायूं के कछला गंगा घाट से पूर्णमासी के दिन गंगा स्नान कर श्रद्धालु लौट रहे थे. सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से वापस जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी.
8. दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने डराया, 24 घंटे में 1118 मामले, दो की मौत
दिल्ली में कोरोना की स्पीड फिर तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में हजार से ज्यादा मामले दर्ज कर लिए गए हैं. राजधानी में कोरोना के 1118 केस सामने आए हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 614 मामले सामने आए थे, ऐसे में आज बड़ा उछाल देखने को मिल गया है.
9. शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, घाटी में इस साल मारे गए 102 दहशतगर्द
शोपियां के कांजीलर इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो आतंकियों को मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में हुई है. दूसरा आतंकी अपराधों के अलावा, हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था.
10. पंत की कप्तानी में पहली बार जीता भारत, तीसरे टी-20 में अफ्रीका को 48 रनों से रौंदा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया को पहली जीत मिल गई है. मंगलवार को विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हराया. इसी के साथ भारत की पांच मैच की सीरीज में वापसी हो गई है और अब स्कोर 1-2 हो गया है.