Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) साल 2023-2024 के लिए संसद (Parliament) में आज बजट पेश करेंगी. निर्मला सीतारमण का ये पांचवा बजट है. 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elction) से पहले मोदी सरकार (Modi Government) का ये आखिरी पूर्ण बजट है. ऐसे में सरकार बड़े ऐलान कर सकती है.
बजट के प्रावधानों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी 12 दिनों तक अभियान (Campaign) चलाएगी. इसके तहत मोदी सरकार के मंत्री 50 बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसके लिए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने पार्टी नेताओं की एक समिति बनाई है.
कांग्रेस ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने सरकार से पूछा है कि क्या 2023-24 के लिए 'वास्तविक' जीडीपी वृद्धि (GDP Growth) 5.44 फीसदी होगी. अपने एक ट्वीट में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ (Congress spokesperson Gaurav Vallabh) ने पूछा है कि 2022 के आर्थिक सर्वेक्षण ने हमारी अर्थव्यवस्था को वर्ष 22-23 के लिए 8-8.5 पर बढ़ने की भविष्यवाणी की थी. जो करीब 7 फीसदी है.
केन्द्रीय वित्त मत्रांलय ने जनवरी महीने में हुए जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) का आंकड़ा मंगलवार को जारी कर दिया है. आंकड़ों के मुताबिक लगातार 11वें महीने में 1.55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का जीएसटी राजस्व (GST Revenue) हासिल हुआ है.
झारखंड के धनबाद (Dhanbad) जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट (Ashirwad Apartment) में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. हादसे में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई. वहीं 14 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: Jharkhand News: धनबाद के आशीर्वाद अपार्टमेंट के तीसरे और चौथे तल में लगी आग में 14 लोगों की मौत, कई घायल
यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ में एक चार मंजिला इमारत (Four Story Building) में आग लगने की घटना सामने आई है. हादसे में एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अब तक 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है.
हिंडनबर्ग विवाद (Hindenburg Controversy) के बीच गौतम अडानी के नेतृत्व वाले अडानी समूह ने रणनीतिक रूप से अहम इजरायल (Israel) के हाइफा बंदरगाह (Haifa Port) का मंगलवार को 1.2 अरब डॉलर में अधिग्रहण कर लिया. इसकी जानकारी खुद गौतम अडानी ने एक ट्वीट के जरिए दी.
IMD के मुताबिक दिल्ली में आने वाले दिनों में एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है. IMD के मुताबिक 2 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (Western Disturbance) आने वाला है, जिससे हिमालय में बारिश (Rain) होगी और उत्तर-पश्चिम (North West) क्षेत्र में तापमान में कमी आ सकती है.
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच बुधवार को टी-20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का तीसरा और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें इस टी-20 सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर हैं. इस मैच में भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर अच्छा प्रदर्शन का दबाव होगा.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'पठान' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रिलीज होने के छठे दिन भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचा रही है. 6 दिन में भारत में कुल कलेक्शन 300 करोड़ तो वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 600 के पार हुआ.
इसे भी पढ़ें: Budget 2023: 35 सामानों की कीमत बढ़ाने की तैयारी, जानिए क्या हो सकता है महंगा-सस्ता ?