1. अमेरिका: फ्रीडम डे परेड में फायरिंग, 6 की मौत, 24 जख्मी
शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में सोमवार को फ्रीडम डे पर परेड निकाली जा रही थी लेकिन अचानक वहां गोलियां चलने लगीं. इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इलिनॉय के गवर्नर ने दावा किया है कि इस फायरिंग में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग जख्मी हो गए.
2. एकनाथ शिंदे अब सभी विधायकों को लेकर जाएंगे अयोध्या
महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट भी जीत लिया है. शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है कि वे सभी विधायकों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन करने जाएंगे. शिंदे ने कहा कि हम हिंदुत्व के लिए लड़ रहे हैं. हमें सत्ता पाने का कोई लालच नहीं है.
3. आदित्य को छोड़ उद्धव खेमे के विधायकों के खिलाफ शिंदे गुट का पत्र
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने स्पीकर को पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग की है. गोगावले ने कहा कि हमने बालासाहेब ठाकरे के प्रति सम्मान के कारण आदित्य ठाकरे का नाम नहीं दिया.
4. मूसेवाला को मारने के बाद हत्यारों ने कार में मनाया जश्न
सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने वाले हत्यारों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो गाड़ी के अंदर हाथों में हथियार लिए जश्न मना रहे हैं. खबर है कि ये वीडियो गैंगस्टर अंकित सिरसा के फोन से बरामद किया गया है.
5. सहारनपुर हिंसा: कोर्ट ने 8 आरोपियों को किया बरी
सहारनपुर हिंसा के 8 आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. इन सभी आरोपियों को रविवार को रिहा कर दिया गया है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कस्टडी में बेरहमी से पटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
6. प्रयागराज के संगम क्षेत्र में बमबाजी, 5 जख्मी; एक हमलावर गिरफ्तार
प्रयागराज में बड़े हनुमान मंदिर के पास एक छात्र का जन्मदिन मना रहे इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री निर्भय द्विवेदी पर सोमवार रात बाइक सवार 8-10 लड़कों ने बम से हमला कर दिया. उन्होंने एक के बाद एक बम फेंके. इससे दो छात्र ओर तीन भिखारी जख्मी हो गए.
7. फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर को अब सीतापुर ले गई दिल्ली पुलिस
AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को सोमवार को दिल्ली पुलिस सीतापुर लेकर आई. यहां उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. दरअसल मोहम्मद जुबैर के खिलाफ खैराबाद थाने में महंत बजरंग मुनि उदासी, यति नरसिंहानंद सरस्वती, स्वामी आनंद स्वरूप और राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का केस दर्ज है.
8. दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम का दावा, जेल के अंदर हमला
दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम को अपनी जान का खतरा है. उनकी तरफ से दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दायर की गई है. उनके मुताबिक जेल के अंदर उन पर हमला किया गया, उन्हें आतंकवादी तक बताया गया.
9. देश के 2 बड़े बैंकों पर 'अनदेखी' का आरोप, 1-1 करोड़ का जुर्माना
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंकों पर तगड़ा जुर्माना लगाया है. ये कार्रवाई दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने पर की गई है. केंद्रीय बैंक ने कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड पर 1.05 करोड़ रुपये और इंडसइंड बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
10. ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत
इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है. उसने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 150 रनों की साझेदारी हो गई. टीम इंडिया को मैच के आखिरी दिन हर हाल में जल्द विकेट लेने की जरूरत होगी.