1. जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में चर्च पर हमला, 6 की मौत
शुक्रवार को जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में बंदूकधारियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यहां एक चर्च में हुई गोलीबारी में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
2. राहुल गांधी के बयान पर उपराष्ट्रपति बोले- देश का अपमान
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राहुल गांधी के संसद में विपक्ष के लिए माइक बंद करने वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब करिए. यह देश का अपमान है.
3. दिग्विजय सिंह की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह की कार से राजगढ़ में एक बाइक सवार को टक्कर लग गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक करीब 10 फीट दूर जा गिरा. दिग्विजय सिंह खुद घायल युवक को अस्पताल भिजवाया.
4. उमेश पाल मर्डर: इनामी शूटर साबिर के भाई का शव खेत से मिला
उमेश पाल हत्याकांड केस से जुड़े ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के भाई का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. शूटर साबिर के भाई जाकिर का शव कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मिला.
5. लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के बीच फंसे 438 यात्री
श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के बंद होने के कारण फंसे 438 यात्रियों को इंडियन एयरफोर्स ने एयरलिफ्ट किया. यात्रियों को जम्मू से कारगिल और श्रीनगर से लेह ले जाया गया है.
6. किसान नेता राकेश टिकैत को फिर मिली हत्या की धमकी
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनको और उनके परिवार के सदस्यों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस बारे में भोरा कला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.
7. केरल में चिलचिलाती गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड
केरल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. सूबे के कुछ हिस्सों में तापमान 54 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. केरल के अलप्पुझा, कोट्टायम, कन्नूर जिलों के कुछ क्षेत्रों में 54 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान दर्ज किया गया है.
8. रूस ने किए यूक्रेन के 10 शहरों पर मिसाइल अटैक
गुरुवार को रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव सहित 10 शहरों पर करीब 15 मिसाइलें दागी हैं. इस हमले में कम से कम 6 नागरिकों की मौत हो गई है.
9. नाइजीरिया के लागोस में ट्रेन से टकराई बस, 6 की मौत
नाइजीरिया के लागोस (Lagos) में गुरुवार को एक ट्रेन के यात्री बस से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.
10. बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'तू झूठी मैं मक्कार'
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने पहले दिन यानी बुधवार को भारत में 15.73 करोड़ रुपये कमाए. रिलीज के दूसरे दिन यानी गुरुवार को 9 करोड़ रुपयों का बिजनेस किया है.