Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
गुजरात में कड़ी सुरक्षा के बीच पहले चरण (First Phase) की 89 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इस चरण में AAP के सीएम फेस ईसूदान गढ़वी, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया, क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Cricketer Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) और गृह मंत्री हर्ष सांघवी समेत 788 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा.
पीएम मोदी दूसरे चरण के चुनाव (Second Phase Election) के लिए प्रचार करने गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वो यहां अहमदाबाद (Ahmedabad) में बड़ा रोड शो (Road Show) करेंगे, जो 3 घंटे तक चलेगा और करीब 28 किलोमीटर लंबा होगा. इसके अलावा पीएम रैली (Rally) को भी संबोधित करेंगे.
भारत (India) आज यानी एक दिसंबर को औपचारिक तौर पर G20 की अध्यक्षता संभालेगा. खबर है कि इस मौके पर देशभर में 100 से अधिक स्मारकों पर G20 लोगो को दिखाया जाएगा. 50 से अधिक शहरों में 200 से ज्यादा बैठकों का आयोजन करेगा.
राहुल गांधी की अगुवाई में हो रही 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि यात्रा का क्या परिणाम होगा, इसके लिए इंतजार करना होगा, लेकिन नेताओं को परिश्रमी होना चाहिए और कठिन परिश्रम करने वाले उन्हें अच्छा लगता है.
उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) में कड़े प्रावधानों वाला धर्मांतरण रोधी संशोधन विधेयक (Anti-Conversion Amendment Bill) बुधवार को पारित हो गया. इसके तहत जबरन धर्म परिवर्तन कराने के दोषियों के लिए 3-10 साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Gujarat assembly election: पहले चरण के लिए 89 सीटों पर आज मतदान, मैदान में कुल 788 उम्मीदवार
श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब (Aftab Poonawala) का आज नार्को टेस्ट होना है. नार्को टेस्ट में आफताब से करीब 50 सवाल किए जाने हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस नार्को टेस्ट के बाद केस से जुड़े अनसुलझे सवालों के जवाब मिलेगा.
वित्त वर्ष (Financial Year) की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि (Economic Growth) धीमी होकर 6.3% पर आ गई. इसके लिए विनिर्माण और खनन क्षेत्रों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार माना जा रहा है. बावजूद इसके भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहा.
अफगानिस्तान के उत्तरी शहर ऐबक (Aibak) में बुधवार को एक मदरसे (Madarasa) में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मरने वालों में अधिकांश बच्चे और आम लोग हैं.
भारत और न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच (One Day Match) बारिश (Rain) के चलते रद्द हो गया है. ये मैच रद्द होने के बाद भी कीवी टीम ने वनडे सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है.
आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की रिलीज से पहले आयुष्मान के अजय देवगन (Ajay Devgn) के नाम एक खास पोस्ट किया है. जिसमें एक्टर ने अजय देवगन के 'फूल और कांटे' (Phool Aur Kaante) स्टाइल को फिर से क्रिएट किया है.
इसे भी पढ़ें: Zombie Virus: आ सकती है कोरोना से भी भयानक महामारी! मिला 48500 साल पुराना वायरस