पश्चिमी कोलंबिया में शुक्रवार को एक विस्फोटक हमले में आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दी. साथ ही कहा कि देश के लगभग 60 साल के संघर्ष को समाप्त करने का वादा करने के बाद से सुरक्षा बलों पर यह सबसे घातक हमला है.
मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका लग गया है. पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू के इकलौते विधायक ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर में नीतीश कुमार को दो बार सियासी झटका बीजेपी की तरफ से लगा है.
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कानून का उल्लंघन कर बेटी शिवांगी सक्सेना को खादी लाउंज के डिजाइन का ठेका दिया. इस मामले में उन्होंने केवीआईसी एक्ट 1961 का खुला उल्लंघन किया है. पार्टी उनके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इस्तीफा देने वाले अधिकांश नेता और पदाधिकारी जम्मू में 4 सितंबर को हो रही आजाद की जनसभा में शिरकत करेंगे.
जीएसटी अधिकारी अब ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकेंगे, जहां कर चोरी, गलत ढंग से लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) या रिफंड की रकम 5 करोड़ रुपये से अधिक होगी. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली जीएसटी जांच इकाई ने शुक्रवार को नए दिशा-निर्देश में कहा कि पर्याप्त सबूत मिलने पर ही जीएसटी चोरी के मामले में आरोपी (कंपनी या कारोबारी) के खिलाफ कर अधिकारी कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला ले सकेंगे.
केंद्र सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके अनुसार केंद्र सरकार की सभी महिला कर्मचारी जन्म के समय या उसके तुरंत बाद बच्चे की मौत (Child Death) होने पर 60 दिनों के विशेष मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) की हकदार होंगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में ये कहा गया है.
ब्रिटेन में जारी पीएम रेस अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सोमवार को तय हो जाएगा कि पीएम कौन बनने वाला है. इस रेस में वैसे तो ऋषि सुनक और लिस ट्रस लिस ट्रस के बीच काटे का मुकाबला रहा, लेकिन अब चुनावी सर्वे के मुताबिक इस रेस में सुनक अब पिछड़ रहे हैं. ट्रस ने उनके ऊपर भारी बढ़त बना ली है.
भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने पिछले साल हुई ई-नीलामी में नीरज का जेवलिन खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह नीलामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मृति चिन्हों के संग्रह को लेकर हुई थी. इसमें नीरज का भाला भी शामिल था.
एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी मात दी है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम का सफऱ यहीं समाप्त हो चुका है. अब भारत और पाकिस्तान सुपर-चार के मैच में रविवार को आमने-सामने होंगे.
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (eow) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों को जमानत दिलाने के नाम पर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की. इस दौरान अभिनेत्री से करीब 7 घंटे पूछताछ की गई और 50 से ज्यादा सवाल पूछे हालांकि पुलिस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है.