Morning News Brief: JDU के 5 MLA ने छोड़ा साथ, कोलंबिया में विस्फोट से 8 पुलिस अधिकारियों की मौत..TOP 10

Updated : Sep 03, 2022 17:52
|
Editorji News Desk

 कोलंबिया में हुआ घातक विस्फोट ,8 पुलिसकर्मी की मौत

पश्चिमी कोलंबिया में शुक्रवार को एक विस्फोटक हमले में आठ पुलिस अधिकारियों की मौत हो गयी है. इसकी जानकारी राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने दी. साथ ही कहा कि देश के लगभग 60 साल के संघर्ष को समाप्त करने का वादा करने के बाद से सुरक्षा बलों पर यह सबसे घातक हमला है.

नीतीश को मणिपुर में तगड़ा झटका, छह में से पांच JDU विधायक BJP में शामिल

मणिपुर में जेडीयू को बड़ा झटका लग गया है. पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में भी जेडीयू के इकलौते विधायक ने पाला बदलकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. ऐसे में कुछ दिनों के अंदर में नीतीश कुमार को दो बार सियासी झटका बीजेपी की तरफ से लगा है. 

एलजी ने बेटी को कानून तोड़ दिलाया ठेका, केंद्र कार्रवाई करे-AAP

आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते हुए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कानून का उल्लंघन कर बेटी शिवांगी सक्सेना को खादी लाउंज के डिजाइन का ठेका दिया. इस मामले में उन्होंने केवीआईसी एक्ट 1961 का खुला उल्लंघन किया है. पार्टी उनके खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है. 

 जम्मू कश्मीर में बीस और नेताओं का कांग्रेस से इस्तीफा 

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जम्मू कश्मीर के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है. इस्तीफा देने वाले अधिकांश नेता और पदाधिकारी जम्मू में 4 सितंबर को हो रही आजाद की जनसभा में शिरकत करेंगे.

पांच करोड़ से ज्यादा मिली जीएसटी चोरी, तो माना जाएगा आदतन चोर

जीएसटी अधिकारी अब ऐसे मामलों में कानूनी कार्रवाई शुरू कर सकेंगे, जहां कर चोरी, गलत ढंग से लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) या रिफंड की रकम 5 करोड़ रुपये से अधिक होगी. वित्त मंत्रालय के तहत आने वाली जीएसटी जांच इकाई ने शुक्रवार को नए दिशा-निर्देश में कहा कि पर्याप्त सबूत मिलने पर ही जीएसटी चोरी के मामले में आरोपी (कंपनी या कारोबारी) के खिलाफ कर अधिकारी कानूनी कार्रवाई शुरू करने का फैसला ले सकेंगे.

 जन्म के बाद बच्चे की मौत पर महिला को मिलेगी 60 दिन की छुट्टी

केंद्र सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके अनुसार केंद्र सरकार की सभी महिला कर्मचारी जन्म के समय या उसके तुरंत बाद बच्चे की मौत (Child Death) होने पर 60 दिनों के विशेष मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) की हकदार होंगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश में ये कहा गया है.

UK का नया PM कौन? काउंटडाउन शुरू

ब्रिटेन में जारी पीएम रेस अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है. सोमवार को तय हो जाएगा कि पीएम कौन बनने वाला है. इस रेस में वैसे तो ऋषि सुनक और लिस ट्रस लिस ट्रस के बीच काटे का मुकाबला रहा, लेकिन अब चुनावी सर्वे के मुताबिक इस रेस में सुनक अब पिछड़ रहे हैं. ट्रस ने उनके ऊपर भारी बढ़त बना ली है. 

Neeraj Chopra का भाला खरीदने के लिए BCCI ने खर्च किए 1.5 करोड़ रुपये

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आई है. बीसीसीआई ने पिछले साल हुई ई-नीलामी में नीरज का जेवलिन खरीदने के लिए 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए थे. यह नीलामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्मृति चिन्हों के संग्रह को लेकर हुई थी. इसमें नीरज का भाला भी शामिल था. 

हॉन्ग कॉन्ग की शर्मनाक हार, 38 पर ऑलआउट 

एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी मात दी है. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-चार में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं हॉन्ग कॉन्ग की टीम का सफऱ यहीं समाप्त हो चुका है. अब भारत और पाकिस्तान सुपर-चार के मैच में रविवार को आमने-सामने होंगे. 

फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही ने धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश से गिफ्ट में ली थी महंगी कार

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (eow) ने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों को जमानत दिलाने के नाम पर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की. इस दौरान अभिनेत्री से करीब 7 घंटे पूछताछ की गई और 50 से ज्यादा सवाल पूछे हालांकि पुलिस ने अब तक कोई बयान नहीं दिया है.

Morning News BriefColombiaNitish Kumar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?