Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
JDU के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव (Former JDU President Sharad Yadav) का गुरुवार रात 75 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम (Gurugram) के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में आखिरी सांस ली. शरद यादव के के पार्थिव शरीर को छतरपुर स्थित 5 वेस्टर्न आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
समाजवादी नेता शरद यादव के निधन से देश के सियासी गलियारे में शोक की लहर है. पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi), बिहार के सीएम नीतीश (Bihar CM Nitish Kumar) कुमार समेत तमाम बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के दौरे पर जाएंगे. अपने इस दौरे पर वो राजौरी (Rajouri) का भी दौरा करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर जम्मू से लेकर राजौरी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
जोशीमठ में SDRF की टीम ने होटल 'मलारी इन' और 'माउंट व्यू' को गिराने का काम शुरू कर दिया है. प्रशासन की ओर से दोनों होटल की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. साथ ही वहां से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया है.
दिल्ली और जयपुर (Delhi-Jaipur) के बीच मार्च 2023 से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस रेल सेवा शुरू होगी. जो महज 2 घंटे से भी कम समय में जयपुर से दिल्ली पहुंचाएगी. हाल ही में रेल मंत्रालय ने भारत के 50 स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस करने की घोषणा की.
इसे भी पढ़ें: Sharad Yadav Passes Away: नहीं रहे सियासत के दिग्गज शरद यादव, 75 साल की उम्र में निधन
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrasekhar Rao) ने बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वे लोगों को बांटते रहे, तो देश तालिबान (Taliban) और अफगानिस्तान (Afghanistan) जैसी स्थिति देखेगा.
दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी अमेजन (Giant e-commerce company Amazon) ने भारत (India) में छंटनी (Layoffs) की शुरुआत कर दी है. इसको लेकर कर्मचारियों को ईमेल भेजा जा रहा है. अमेजन ने बेंगलुरु और गुरुग्राम समेत अन्य दफ्तरों में छंटनी की है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत पड़ोसी राज्यों में 15 जनवरी से अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है. IMD की मानें तो तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
टी-20 सीरीज (T-20 Series) के बाद टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज पर भी कब्जा जमाया है. कोलकाता (Kolkata) में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया.
एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल (Actress Simi Grewal) जल्द ही 'बिग बॉस बॉस 16' के घर में नजर आने वाली है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसको लेकर जानकारी शेयर की है. अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में सिमी 'बिग बॉस' के घर में एंट्री लेती नजर आ रही है.
इसे भी पढ़ें: IND vs SL 2nd ODI: कोलकाता में केएल राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी, भारत ने सीरीज में ली अजेय बढ़त