Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
सुप्रीम कोर्ट के 5 जज कोरोना संक्रमित, समलैंगिक विवाह मामले की सुनवाई करने वाले जज भी शामिल
सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसमें सेम सेक्स मैरिज पर सुनवाई कर रहे जज जस्टिस एस रवींद्र भट भी शामिल हैं. बेंच के एक जज के कोरोना संक्रमित होने के बाद मामले की सुनवाई टल गई है.
आज कर्नाटक में रोड शो करेंगे राहुल गांधी, बसवा जयंती कार्यक्रम में लेंगे भाग
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर्नाटक की अपनी यात्रा के दौरान बागलकोट और विजयपुर जिलों का दौरा करने वाले हैं. सुबह हुबली पहुंचने के बाद राहुल गांधी हेलिकॉप्टर से बागलकोट के कुदालसंगम मैदान जाएंगे, वहीं राहुल गांधी बसवा जयंती समारोह में भाग लेंगे और एक रोड शो भी करेंगे.
OBC का अपमान करने के बाद पीड़ित न बनें राहुल गांधी, अमित शाह बोले- कानून से ऊपर कोई नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि राहुल गांधी खुद को पीड़ित बता रहे हैं लेकिन उन्होने ओबीसी का अपमान किया साथ ही माफी नहीं मांगने का फैसला किया. शाह ने कहा कि जिस कानून के तहत उन्हें दोषी ठहराया गया है वो खुद कांग्रेस सरकार में बनाई गई थी.
राहुल ने सरकारी बंगला खाली किया, बोले- सच बोलने की कीमत चुकाई
संसद सदस्यता जाने के 28 दिन बाद राहुल गांधी ने दिल्ली के 12 तुगलक रोड स्थित सरकारी बंगला खाली कर दिया. राहुल ने बंगले का दरवाजा खुद लॉक किया और चाभी लोकसभा सचिवालय के अफसर को सौंप दी. वे मां सोनिया गांधी के साथ सरकारी आवास 10 जनपथ पर रहेंगे.
राजस्थान: उदयपुर के गुलाब बाग इलाके के एक रेस्टोरेंट में आग लगी
उदयपुर के गुलाब बाग इलाके में एक रेस्टोरेंट में शनिवार की रात आग लगने से हड़कंप मच गया. लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Joe Biden: सितंबर में भारत आ सकते हैं US राष्ट्रपति जो बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन सितंबर में भारत यात्रा पर आ सकते हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी पहली भारत यात्रा होगी. अमेरिका में दक्षिण-मध्य एशिया के लिए सहायक विदेश मंत्री डोनाल्ड लू ने ये जानकारी देते हुए कहा कि 2024 भारत-अमेरिकी रिश्तों के लिए एक ‘बड़ा साल' होने जा रहा है.
ईद के दिन आत्मघाती हमले से दहली मध्य माली, 9 की मौत, 60 लोग घायल
मध्य माली में ईद के दिन हुए एक आत्मघाती बम हमले में 9 की मौत हो गई, जबकि इस भीषण विस्फोट में 60 से अधिक लोग घायल हैं. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
IPL 2023: रोमांचक मैच में 13 रनों से हारी मुंबई, पंजाब के लिए हीरो साबित हुए अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स ने शनिवार को रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रनों से मात दी. पंजाब के लिए इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हीरो साबित हुए, जिन्होंने चार विकेट झटककर मैच को अपनी टीम के नाम करवाया.