दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो (IndiGo Flight) के एक विमान को शुक्रवार को उसके एक इंजन में आग लगने के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर खड़ा करना पड़ा. ये विमान रनवे पर दौड़ चुका था और अगले कुछ सेकेंड्स में टेकऑफ करने ही वाला था. टेक-ऑफ रद्द कर दिया और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी उड़ान को फुल इमर्जेंसी घोषित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं.
महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार (Shinde-Fadnavis government) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया. सरकान ने नवाब मलिक, संजय राउत (Nawab Malik) (Sanjay Raut) समेत 25 नेताओं की सुरक्षा हटा दी है. शिंदे सरकार द्वारा नेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद राजनीतिक माहौल गर्म गया है क्योंकि जिन नेताओं की सुरक्षा हटाई गई है वो सभी पूर्व महाविकास अघाडी सरकार से जुड़े थे. इसके अलावा नई सरकार के कई मंत्रियों और नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.
एसपी (Samajwadi Party) नेता आजम खान (Azam Khan) की यूपी (Uttar Pradesh) विधानसभा से सदस्यता चली गई है. उत्तर प्रदेश विधानसभा स्पीकर (UP Assembly Speaker) के कार्यालय ने इस बात की जानकारी दी. इससे पहले गुरुवार को ही रामपुर (Rampur) कोर्ट ने आजम खान को तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी.
Drinik Android trojan का एक नया वर्जन स्पॉट किया गया है. ये वर्जन 18 भारतीय बैंक्स के यूजर्स को टार्गेट कर रहा है. ये ट्रोजन यूजर्स के पर्सनल डेटा और बैंकिंग क्रेडेंशियल्स चोरी करता है. इसका इस्तेमाल SMS चुराने के लिए होता था, लेकिन सितंबर 2021 में इसमें बैंकिंग ट्रोजन भी जुड़ गया है. इसके बाद से ये वायरस 27 बैंकिंग इंस्टीट्यूट के यूजर्स को टारगेट कर रहा है.
छठ का आज 'खरना' है और कल डूबते सूर्य को अर्ध्य देने का दिन है. इसको देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चिट्ठी लिखी. इस चिट्ठी में उन्होंने छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) को दिशा-निर्देश दिए हैं साथ ही घाटों की साफ-सफाई का खास ख्याल रखे.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को जनवरी 2022 के बाद से सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया. दिल्ली में वायु प्रदूषण (Air Quality Index) अपने उच्चतम स्तर पर है और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी (Air Quality) काफी गंभीर स्थिति में है. एक पूर्वानुमान के मुताबिक यह एयर क्वालिटी पिछले दिनों काफी खराब स्थिति में जा सकती है.
ब्रिटेन में कोरोना के दो नए वैरिएंट्स की पहचान की गई है जो XBB और BQ.1...न्यूज एजेंसी द इंडिपेंडेंट ने बताया है कि इस नए वेरिएंट से अब तक देश भर में 700 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और वैज्ञानिकों के अनुसार, XBB और BQ.1 दोनों ही अत्यधिक चालाक हैं और इम्यून सिस्टम पर सीधा हमला कर रहे हैं और संभावित रूप से इन दोनों वेरिएंट पर वर्तमान टीकों का भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी (Nancy Pelosi) के पति पाउल पेलोसी (Paul Pelosi) पर जानलेवा हमला (Violent Assault) हुआ है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है हालांकि वो खतरे से बाहर हैं. नैंसी पेलोसी के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक उनके कैलिफोर्निया स्थित घर में शुक्रवार (28 अक्टूबर) को एक अनजान शख्स घुस आया और उनके पति पर हमला कर दिया. बयान के मुताबिक संबंधित सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए आगे का सफर काफी मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान को सभी तीनों मैच जीतने के साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि साउथ अफ्रीका या जिम्बाब्वे अपने तीन में से दो मैच हार जाए. ऐसे में पाकिस्तानी फैन्स चाहेंगे कि भारत 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को हरा दे. यदि साउथ अफ्रीका भारत से हार जाता है तो पाकिस्तान की उम्मीदें जग सकती हैं.
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन में अभिनेता सलमान खान एक बार फिर शो को होस्ट करते नजर आए. डेंगू से ठीक हो चुके सलमान खान पुराने अंदाज में दिखाई दिए. उन्होने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. साथ ही बीते दिनों घर में हुई सभी हरकतों के लिए सभी से सवाल भी किए.