भारतीय फुटबॉल पर छाया संकट समाप्त हो गया है. विश्व फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा (FIFA) ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) पर लगाए गए बैन को हटा दिया है. साथ ही भारत को फिर से अंडर-17 महिला विश्वकप 2022 की मेजबानी सौंप दी है.
FIFA ने भारतीय फुटबॉल संघ से बैन हटाया, भारत में होगा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप
कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही नयी पार्टी बनाएंगे और उसकी पहली इकाई जम्मू कश्मीर में बनायी जाएगी. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले आजाद ने से कहा, ‘‘मैं कोई राष्ट्रीय पार्टी बनाने के लिए अभी जल्दबाजी में नहीं हूं लेकिन जम्मू कश्मीर में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, मैंने वहां जल्द ही एक इकाई गठित करने का फैसला किया है.’’
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है. सीएम के खदान लीज का पट्टा लेने के मामले में चुनाव आयोग ने गुरुवार को ही राज्यपाल से सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की थी. चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित करने के मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है. चुनाव आयोग इसकी अधिसूचना जारी करेगा.
हरियाणा BJP की नेता सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े केस में नए खुलासे हो रहे हैं. गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली को उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने जबरन ड्रग्स दी थी. दोनों ने कुबूल किया कि लिक्विड में मिलाकर केमिकल दिया गया. ड्रग की ओवरडोज से तबीयत बिगड़ी तो वॉशरूम ले गए. यहां सोनाली को लेकर दो घंटे तक बैठे रहे. जिससे उनकी तबियत और बिगड़ गई.
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने पुलवामा के नदीमर्ग में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार केस को दोबारा खोलने का आदेश दिया है. नदीमर्ग में 23 मार्च 2003 की रात को सेना की वर्दी पहनकर के आए आतंकियों ने 24 कश्मीरी पंडितों को गोली मार दी थी. इनमें 11 महिलाएं और दो साल का बच्चा भी शामिल था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बेनेस समेत दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पीछे छोड़ दिया है. PM मोदी की अप्रूवल रेटिंग 75% है.
भारत मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले पांच दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य भारत में कम बारिश के आसार जताए हैं. आईएमडी ने अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में और दो दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश व बिहार में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के पश्चिमी और मध्य भागों में भारी बारिश की आशंका जताई है.
कोरोना के कारण 2022 में दुनियाभर के 10 लाख से ज्यादा लोगों की हुई मौत हुई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ये आंकड़ा जारी किया है. इस बीच भारत में भी कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. तमिलनाडु में कोरोना के 539 नए मामले सामने आये हैं और प्रदेश में 5407 एक्टिव केस हैं.
9. अर्जेंटीना ने भारत से लड़ाकू विमान तेजस खरीदने में दिखाई रुचि दिखाई है.विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये बातें कही हैं. एस जयशंकर और अर्जेंटीना के विदेश मंत्री के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है.तीन लैटिन अमेरिकी देशों की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के अंतिम चरण में जयशंकर अर्जेंटीना पहुंचे थे. इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग पर विचारों का आदान-प्रदान भी हुआ.
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के लिए मौजूदा समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और अब खबर ये आ रही है कि मशहूर सिंगर रहे गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म मोगुल (Mogul) से भी आमिर का पत्ता कट गया है.