चीन में (China) कोविड जीरो पॉलिसी (Kovid Zero policy) में छूट दिए जाने के बाद हालात बिगड़ गए हैं. चीन के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सरकारी दस्तावेज (Health Department documents) लीक हुए हैं. जिसमें 20 दिन में 250 मिलियन लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी गई है. हालांकि सरकारी दावा कुछ और है.
कोरोना (Covid) के नए स्वरूप को लेकर लोगों की चिंताओं के बीच विशेषज्ञों ने शनिवार को कहा कि मौजूदा हालात में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध (International flights) या लॉकडाउन (lockdown) लगाने की जरूरत नहीं हैं, हालांकि निगरानी बढ़ाने के साथ ही हर तरह की सतर्कता (alert) जरूरी है.
कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली में है. राहुल गांधी आज सुबह राजघाट (Rajghat) पहुंचे और बापू को श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके अलावा राहुल पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ साथ अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
COVID-19: सिर्फ चीन ही नहीं...एक और देश में कोरोना से हाहाकार...एक दिन में 315 लोगों की मौत
बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में एक और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) का आज जन्मदिन है. देश उन्हें याद कर रहा है. दिवंगत वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है.
दिल्ली (delhi) में समेत उत्तर भारत (north india) में पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग (the Meteorological Department) ने दिल्ली में 25 और 26 दिसंबर के लिए सर्द दिन व शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है.
दिल्ली की एक अदालत ने कुतुब मीनार विवाद (Qutub Minar Case) के संबंध में अपने 20 सितंबर के आदेश की समीक्षा के लिए दायर अर्जी खारिज करते हुए कहा कि इसमें कोई तथ्य नहीं है और याचिकाकर्ता समीक्षा के लिए पर्याप्त आधार दिखाने में विफल रहा.
क्रिसमस (Christmas) पर राष्ट्रपति मुर्मू (President Murmu) और प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने देशवासियों को बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, इस दिन हम प्रभु यीशु मसीह के करुणा और बलिदान के संदेश को याद करते हैं. यह त्योहार हमें एकदूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना रखने की प्रेरणा देता है.
क्रिसमस (Christmas) की देश विदेश में धूम है. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने एक खास अंदाज में क्रिसमस मनाया. प्रधानमंत्री ने एक आश्रय स्थल का दौरा किया यहां उन्होंने लोगों को खुद अपने हाथों से भोजन परोसा
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच ढाका में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन काफी रोमांचक रहा. भारतीय टीम को मैच जीतने के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है, लेकिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का कहना है कि चिंता की बात नहीं है.
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में (Tunisha Suicide) तुनिशा के को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसपर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.