Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर (Mayor), डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) और स्थाई समिति के 6 सदस्यों का चुनाव बुधवार को होगा. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है.
2024 में PM उम्मीदवार बनने का सपना देख रहे विपक्षी नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) की दो टूक संदेश दे दिया है. उन्होंने दावा किया कि अगले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) 22 और 23 फरवरी को नागालैंड (Nagaland) दौरे पर रहेंगे. इस दौरान नड्डा बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे. बता दें कि नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार-2 (Yogi Government) बुधवार को विधानसभा में अपना दूसरा आम बजट (General Budget) पेश करेगी. योगी सरकार के इस बजट का आकार 7 लाख करोड़ रुपये के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है.
असली शिवसेना (Shivsena) के तौर पर एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde Faction) को मान्यता देने के चुनाव आयोग (Election Commission) के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट (Uddhav Thackeray faction) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी. इस मामले में दोपहर 3.30 बजे सुनवाई होगी.
इसे भी पढ़ें: MCD Mayor Election: AAP या BJP किसका होगा मेयर? आखिरकार आज हो जाएगा फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Union Law Minister Kiren Rijiju) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि अदालत के फैसले की निष्पक्ष आलोचना की अनुमति है.
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Folk Singer Neha Singh Rathore) को 'यूपी में का बा' सीजन-2 को लेकर यूपी पुलिस (UP Police) ने नोटिस थमाया है. नोटिस में उनसे 7 सवालों के जवाब मांगे गए हैं. नेहा पर 'यूपी में का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का आरोप है.
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन (US President Biden) ने पॉलैंड (Polland) की राजधानी वारसॉ से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने युद्ध अपराध किया है, रूस कभी भी इस युद्ध में नहीं जीत सकता. युक्रेन सेना (Ukrain Army) ना पीछे हटा है और ना ही हटेगा.
भारत की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Tennis player Sania Mirza) को उनके आखिरी टूर्नामेंट के पहले राउंड में ही हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही वो अपने करियर का अंत जीत के साथ नहीं कर सकीं. यूएस की मेडिसन कीज के साथ महिला डबल्स इवेंट में कोर्ट में उतरीं सानिया मिर्जा को कुदरमेतोवा और सैमसोनोवा की जोड़ी ने लगातार सेटों में 6-4, 6-0 से हराया.
गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि लोग कैंसिल कल्चर से तंग आ चुके हैं, इसलिए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) सुपरहिट हुई है. जावेद ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, लेकिन वादा किया कि वो इसे देखेंगे.
इसे भी पढ़ें: Jio 5G Rollout: जियो ने 20 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, देखिये लिस्ट !