हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat-Himachal Election Results 2022) के वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. दोनों राज्यों में फिलहाल बीजेपी की सरकार है. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को वोटिंग हुई थी. वहीं गुजरात में दो फेज में 1 और 5 दिसंबर को मतदान हुआ था.
मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Lok Sabha), रामपुर और खतौली विधानसभा उप चुनाव (Rampur and Khatauli assembly by-elections) की मतगणना शुरू हो गई है. परिणाम देर शाम तक घोषित होने की उम्मीद है. बीजेपी, एसपी और आरएलडी ने उप चुनाव में जीत का दावा किया है.
Election results:गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू, कुछ देर में आएगे नतीजे
केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने कोझीकोड मेडिकल कॉलेज (Kozhikode Medical College) की पांच छात्राओं की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कॉलेज प्रशासन से सवाल किये हैं कोर्ट का कहना है कि सिर्फ लड़कियों और महिलाओं को ही रात में बाहर निकलने पर पाबंदी क्यों?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) आज उत्तराखंड (Uttarakhand) की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति सचिवालय के मुताबिक दिसंबर को राष्ट्रपति देहरादून में उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास रखेंगी.
कुमाऊं के प्रसिद्ध तीर्थस्थलों को नई पहचान दिलाने के लिए बनाया जा रहा मानसखंड कॉरिडोर (Manskhand Corridor) चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) से जुड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कॉरिडोर को नई पहचान दिलाने के लिए दौरा कर सकते हैं.
बंगाल (Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने संसद के शीत सत्र (winter session of Parliament) पर टीएमसी सांसदों (TMC MP) के साथ बैठक में केंद्र पर आरोप लगाया कि वो राज्य के मामलों में हस्तक्षेप करने वाले 16 विधेयकों को पारित करने की फिराक में है. उन्हें लोकतंत्र के भविष्य की चिंता हो रही है.
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार (Taliban government) ने बुधवार को एक व्यक्ति को सार्वजनिक तौर पर स्टेडियम में सजा-ए-मौत दी है. अगस्त 2021 में फिर से अफगानिस्तान में तालिबानी शासन के बाद यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति को सार्वजनिक रूप से मौत दी गई है.
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (former Prime Minister Nawaz Sharif) 3 साल लंदन में रहने के बाद पाकिस्तान वापस आने वाले हैं. पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्री अयाज सादिक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि वो जनवरी 2023 में वतन वापस आएंगे
भारतीय टीम (Indian team) ने बांग्लादेश (Bangladesh) से दूसरा मैच भी हार गई है. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी टीम इंडिया हार गई है.. 10 दिसंबर को तीसरा मुकाबला है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन नहीं खेल पाएंगे
KGF फेम एक्टर कृष्णा जी राव का निधन हो गया वो 70 साल के थे. उन्होने बेंगलुरु के विनायक अस्पताल में अंतिम सांसें ली. वो काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.