Morning News Brief: ज्ञानवापी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई और LAC पर चीन की चतुराई! देखें TOP 10

Updated : May 17, 2022 08:06
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. Gyanvapi Mosque: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष, आज हो सकती है सुनवाई

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में अदालत के आदेश पर हुए सर्वे का मामला अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. सर्वे के खिलाफ मस्जिद कमेटी ने याचिका दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट मंगलवार यानी आज इस पर सुनवाई कर सकता है.

2. वाराणसी के बाद अब उज्जैन में मस्जिद को लेकर विवाद, शिव मंदिर का दावा

वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने की खबर के बाद उज्जैन में बिना नींव की मस्जिद में शिव मंदिर होने का मामला गरमा गया है. उज्जैन के महामंडलेश्वर ने दानी गेट पर बनी मस्जिद में प्राचीन शिव मंदिर होने की बात कही है. महामंडलेश्वर ने कहा कि उन्होंने मस्जिद में गणेश प्रतिमा, हाथी-घोड़े आदि की प्रतिमा देखी है.

3. LAC के पास फिर बढ़ी हलचल, सेना का दावा- अरुणाचल सीमा पर चीन ने बसाए गांव

चीन की एलएसी के पास एक बार फिर हलचल बढ़ गई है. भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चीन बुनियादी ढांचों का निर्माण कर रहा है. उसने गांव भी बसा लिए हैं. भारतीय थलसेना भी उच्च स्तर की तैयारियों के साथ पूरी तरह तैयार है. सेना का कहना है कि चीन की गतिविधियों पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है.

4. योगी के मंत्रियों को PM की नसीहत- आराम नहीं, सुशासन ही सत्‍ता का रास्‍ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्रियों के साथ मंथन किया. मोदी ने मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा कि सुशासन ही सत्ता का रास्ता खोलता है. अभी आराम करने का समय नहीं है. अभी से सभी लोग लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जुट जाएं.

5. कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के गिरोह का भांडाफोड़, 1 पाक‍िस्‍तानी आतंकी समेत 7 गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक गिरोह का भांडाफोड़ किया और पाकिस्तान से ट्रेन‍िंग लेकर आए एक आतंकवादी समेत तीन दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया. इसके साथ में आतंकवादियों के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला भी शामिल है.

6. मॉनसून ने अंडमान को भिगोया, बारिश का मौसम शुरू, IMD ने दी गुड न्‍यूज

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सोमवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ा. इससे चार महीने के बरसात के मौसम की शुरुआत का संकेत मिलता है जो मुख्य रूप से कृषि आधारित अर्थव्यवस्था के लिए अहम है. अंडमान निकोबार द्वीपों पर मॉनसून की शुरुआत एक दिन देरी से हुई. IMD ने पहले कहा था कि 15 मई को इस क्षेत्र में मौसमी बारिश होगी.

7. असम में बारिश के बाद बाढ़ से हाहाकार, 20 जिलों में 2 लाख लोग प्रभावित

उत्तर भारत में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच असम में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है. जिस कारण असम के 20 जिलों में लगभग 2 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले जा रहे लोगों को सात जिलों में बनाए गए करीब 55 राहत शिविर में रखा जा रहा है.

8. श्रीलंका में बचा है सिर्फ एक दिन का पेट्रोल! पड़ोसी को भारत से उम्मीद

गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में अब सिर्फ एक दिन का ही पेट्रोल बचा है. देश की जनता को वर्तमान हालातों के बारे में आगाह करते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों को 15 घंटे के पावर कट का भी सामना करना पड़ सकता है. विक्रमसिंघे ने कहा कि भारत की तरफ से अगर पेट्रोल और डीजल के 2-2 शिपमेंट मिल जाएंगे तो लोगों को कुछ राहत मिलेगी.

9. IPL: दिल्ली 17 रन से जीतकर चौथे स्थान पर पहुंची, पंजाब की बल्लेबाजी फेल

सोमवार शाम को हुए IPL मैच के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 रन की शानदार जीत दर्ज की. दिल्ली की टीम ने 159 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और पंजाब को 142 रन पर रोक दिया. पंजाब की तरफ से जितेश शर्मा ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट झटके.

10. दाढी-मूंछ पर कमेंट कर मुश्किल में भारती सिंह, कॉमेडियन के खिलाफ केस दर्ज

कॉमेडियन भारती सिंह का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने दाढ़ी-मूंछ पर मजाक किया है. एक समुदाय विशेष ने भारती की टिप्पणी को अपमानजनक बताया. विवाद बढ़ता देख भारती ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया और माफी मांगी है. खबर है कि भारती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

News BriefLACGyanvapi disputeIPLSupreme Court

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?