Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत यूपी (UP) में गुरुवार को जबर्दस्त बारिश (Heavy Rain) देखने को मिली. दिनभर की बारिश से सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया. कई जगहों पर लंबा जाम लग गया. भारी बारिश की आशंका के चलते गुरुग्राम में शुक्रवार को सभी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की सलाह दी गई है. वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल (School) बंद कर दिए गए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress presidential elections) को लेकर दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है. पहले शशि थरूर (Shashi Tharoor) और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का नाम सामने आया था. इसके बाद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ और अब इस फेहरिस्त में पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tewari) का नाम भी जुड़ गया है.
मिशन 2024 (Mission 2024) को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की सीएम नीतीश कुमार की कोशिशों पर सवाल उठने लगे हैं. खास बात ये है कि यह सवाल किसी और ने नहीं, बल्कि सहयोगी पार्टी RJD ने उठाए हैं. RJD नेता शिवानंद तिवारी का कहना है कि विपक्ष को एकजुट करना आसान नहीं है. यह मेंढक तौलने के बराबर है.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Punjab Governor Banwarilal Purohit) के विधानसभा का विशेष सत्र को बुलाने का आदेश वापस लेने पर सियासी बवाल मचा हुआ है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी राज्यपाल के फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देने की योजना बना रही है.
PFI के खिलाफ NIA और ED की छापेमारी में कई अहम सुराग मिले हैं. मिली जानकारी के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि तुर्की की सरकारी खुफिया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन, पाक खुफिया एजेंसी ISI की मदद से PFI को फंडिंग कर रही थी. इसके अलावा PFI के बैंक खातों में करीब 100 करोड़ के संदिग्ध लेन-देन का भी पता चलने की खबर है.
इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR Rain: बारिश से थमी रफ्तार, दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे में लगा 5 Km लंबा जाम
PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ आज केरल बंद का आह्वान किया. PFI ने आज सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक 12 घंटे के हड़ताल का ऐलान किया है. इससे पहले PFI कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उन जगहों पर मार्च निकाला, जहां छापे मारे गए.
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) में आतंकवाद (Terrorism) के मुद्दे पर चीन को खूब सुनाया. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने गुरुवार को UNSC में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को ब्लैकलिस्ट करने में अड़ंगा लगाने को लेकर चीन (China) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब खतरनाक आतंकवादियों पर बैन लगाने की बात आती है, तो कुछ देश 'दंड मुक्ति' की सुविधा प्रदान करते हैं.
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के खात्मे को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस (Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (UNGA) को बताया कि महामारी खत्म नहीं हुई, लेकिन इसका अंत दिखाई दे रहा है. बता दें कि कोरोना के मामलों और इससे होने वाली मौतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई है. हालांकि उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Sourav Ganguly) का समर्थन किया है. गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा की जीत का प्रतिशत लगभग 80 है. ऐसे में उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में टीम के कमबैक करने का भरोसा जताया.
परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और हार्डी संधू (Hardy Sandhu) स्टारर फिल्म 'कोड नेम तिरंगा' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है. इसमें परिणीति एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं. वहीं सिंगर और एक्टर हार्डी संधु चार्मिंग अंदाज में नजर आए हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस एक लंबे समय के बाद वापसी करने वाली हैं.
इसे भी पढ़ें: Iran Hijab Row: हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन में 31 लोगों की मौत, अमीनी की मौत के बाद सुलग रहा है ईरान