Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में हो रहे भू धंसाव (Landslide) के मुद्दे पर पीएम मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा (PM Modi Principal Secretary PK Mishra) की अध्यक्षता में PMO में एक हाई लेवल मीटिंग हुई और हालात की समीक्षा की गई. वहीं उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने PMO को हालात की जानकारी दी.
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) फिलहाल हरियाणा (Haryana) से गुजर रही है. इस दौरान करनाल (Karnal) में पूर्व आर्मी चीफ दीपक कपूर (Former Army Chief Deepak Kapoor) समेत कई रिटायर्ड सैन्य अधिकारी इस यात्रा में शामिल हुए.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) के लोग मोदी को भगवान कहते हैं और उन्हें भगवान मानते हैं. ये तानाशाही के अलावा और कुछ नहीं है. इसे दूर करने की जरूरत है.
जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) में पीएम (PM) बनने के सभी गुण हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश जिस योजना को 2015 में लागू करते हैं, उसी योजना को पीएम मोदी 2019 में लागू करते हैं.
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर से पथराव (Stone Pelting) की खबरें सामने आ रही हैं. जानकारी के मुताबिक पथराव के चलते ट्रेन को बोलपुर स्टेशन (Bolpur Station) पर रोक दिया गया है. घटना में किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Delhi News: गुटखा फैक्ट्री की लिफ्ट टूटने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल
दिल्ली के नरायणा इलाके में एक गुटखा फैक्ट्री (Gutkha Factory) की लिफ्ट (Lift) तकनीकी खराबी के चलते गिर गई. हादसे में 3 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत (North India) में शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है. फिलहाल अगले 3 दिनों तक इसमें कोई राहत मिलती दिखाई दे रही है. IMD ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, यूपी में रेड अलर्ट और राजस्थान, बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (Kishtwar) में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रविवार रात 11 बजकर 12 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र (Epicentre) जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
भारत और श्रीलंका (India-Sri Lanka) के बीच 10 जनवरी से शुरू होने वाले वनडे सीरीज (One Day Series) के पहले मैच के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे सीनियर्स गुवाहाटी पहुंच चुके हैं. भारतीय समयानुसार पहला वनडे मैच 1.30 बजे से खेला जाएगा.
बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर, स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर फरहान अख्तर का आज 49वां जन्मदिन है. गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के बेटे फरहान अख्तर का जन्म 9 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था.
इसे भी पढ़ें: Farhan Akhtar की दोस्ती पर बनी यह फ़िल्में, जो लोगों को सिखाती हैं दोस्ती निभाना