हिंसा की आग में जल रहे हरियाणा के कई शहरों में धारा 144 लागू है वहीं मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने DGP को 7 अगस्त को हाजिर होने का आदेश दिया है. देखिए TOP 10
1. गुरुग्राम में हिंसा के बाद अलर्ट पर दिल्ली, ड्रोन से की जा रही निगरानी
हरियाणा के गुरुग्राम में हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने राजधानी में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है और दिल्ली अलर्ट पर है. पुलिस के आला अधिकारियों ने आशंका जताई कि राजधानी से सटे ग्रुरुग्राम की हिंसा दिल्ली तक भी फैल सकती है.
2. पलवल-गुरुग्राम में हिंसा जारी, 9 जिलों में धारा 144 लागू
भारी हिंसा के बाद हरियाणा के नूंह में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहेगा. प्रशासन ने 9 जिलों में धारा 144 लागू की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा का राजस्थान और उत्तर प्रदेश समेत कई अन्य इलाकों में देखने को मिला.
3. Nuh Violence: CM खट्टर बोले- नूंह में साजिश के तहत भड़काई गई हिंसा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है.
4. Nuh Violence: गुरुग्राम के बादशाहपुर में RAF ने किया फ्लैग मार्च
हरियाणा के गुरुग्राम में सुरक्षा के मद्देनजर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है. गुरुग्राम के बादशाहपुर में RAF ने फ्लैग मार्च भी किया जहां RAF की एक कंपनी तैनात की गई है. वहीं सोहना में भी RAF की दो कंपनियों को तैनात किया गया है.
5. Manipur violence: SC ने कहा- मणिपुर में कोई कानून-व्यवस्था बची ही नहीं
मणिपुर के वायरल वीडियो पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पुलिस जांच करने में नाकाम है और वहां कोई कानून-व्यवस्था बची ही नहीं है. कोर्ट ने पूछा कि 3 मई से जारी हिंसा में 6 हजार FIR दर्ज हुईं लेकिन सिर्फ 7 गिरफ्तारियां ही हुईं. टॉप कोर्ट ने DGP को 7 अगस्त को हाजिर होकर इन सभी सवालों का जवाब देने को कहा.
6. लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले का मामला, NIA की 31 जगहों पर छापेमारी
लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले मामले में NIA ने पंजाब और हरियाणा में 31 जगहों पर छापेमारी की. मालूम हो कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर 19 मार्च को खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के दौरान करीब 50 लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था.
7. Uttarakhand News: देहरादून से हैवानियत की हदें पार, हत्या के बाद आरोपी ने शव के साथ किया रेप
उत्तराखंड के देहरादून से हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक युवक ने महिला की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म किया, फिर उसके शव को कूड़ेदान में फेंककर फरार हो गया. कूड़ेदान में शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
8. US News: डोनल्ड ट्रंप की बढ़ीं मुश्किलें, 2020 चुनाव पलटने के मामले में बनाए गए मुख्य आरोपी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. अमेरिका की एक अदालत ने 2020 के राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों को पलटने के प्रयासों के लिए ट्रंप को आरोपी माना है. डोनाल्ड ट्रंप पर मंगलवार को चार महीने में तीसरी बार आपराधिक आरोप लगाए गए.
9. IND vs WI : एकतरफा मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को दी शिकस्त, 2-1 से जीती सीरीज
दूसरे वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद भारत मंगलवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के निर्णायक मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरा और उन्होंने जीत हासिल की. भारत ने 2-1 से सीरीज में जीत का परचम लहराया.
10. Big Boss OTT 2 से बाहर हुईं Aashika Bhatiya का रिएक्शन, कहा - Manisha Rani शो की हकदार है
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया (Aashika Bhatiya) की 'बिग बॉस' ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) की जर्नी पिछले हफ्ते खत्म हो गई. एविक्शन के लिए आशिका और मनीषा रानी (Manisha Rani) को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन आशिका के हिस्से में कम वोट आए और उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा.