Morning News Brief: पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की जेल पर ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक सड़कों पर पीटीआई समर्थक. हरियाणा के नूंह हिंसा में सामाने आया पाकिस्तानी यूट्यूबर का नाम और झारखंंड में हुआ दर्दनाक हादसा. देखें, आज की 10 बड़ी ख़बरें.
1. इमरान ख़ान की सज़ा पर अमेरिका में ब्रिटेन में प्रदर्शन
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की गिरफ़्तारी के बाद देश में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पाकिस्तान के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में रहने वाले इमरान ख़ान के समर्थक भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
2. नूंह में मोबाइल-इंटरनेट पर बैन 8 अगस्त तक बढ़ा
हरियाणा के नूंह में सांप्रदायिक हिंसा और तनाव के बाद मोबाइल इंटरनेट पर लगा बैन 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मोबाइल इंटरनेट से मिलने वाली बल्क एसएमएस और डोंगल सेवाओं पर रोक भी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है.
3. झारखंड: नदी में गिरी बस, दर्दनाक हादसे में तीन की मौत
झारखंड के गिरिडीह जिले में एक बस के नदी में गिर जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
4. नूंह हिंसा: सामने आया पाकिस्तानी यूट्यूबर का नाम
हरियाणा के नूंह में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच में पाकिस्तानी यूट्यूबर ज़ीशान मुश्ताक का नाम सामने आया है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि ज़ीशान ने राजस्थान की लोकेशन डालकर कई भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए जबकि उसकी असली लोकेशन लाहौर पाई गई.
5. जम्मू- कश्मीर: राजौरी में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मी के राजौरी में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. सेना ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है. इस मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं।
6. ज्ञानवापी सर्वे का तीसरा दिन
इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में आज एएसआई सर्वे का तीसरा दिन है. पहले दिन सर्वे का बहिष्कार करने के बाद दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष में इसमें शामिल हुआ था.
7. पीएम मोदी रखेंगे 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. ये सभी स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में हैं.
8. जबलपुर में पेट्रोल पंप से निकला “पानी वाला पेट्रोल”
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पेट्रोल पंप से पानी मिला पेट्रोल निकलने के बाद अफरा-तफरी मच गई. पेट्रोल पंप के मालिक का कहना है कि बरसात की वजह से टैंक में पानी चला गया.
9. IND vs WI: वेस्टइंडीज के साथ भारत का दूसरा टी20 मैच आज
टीम इंडिया आज वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम ने सिरीज का पहला मैच गंवा दिया था.
10. इलियाना डिक्रूज ने दिया पहले बच्चे को जन्म
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज अपने पहले बच्चे की मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे का नाम कोआ फीनिक्स डोलन रखा है.