Morning News Brief: मंगलवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. विपक्ष की ओर से राहुल गांधी शुरुआत करेंगे. वहीं राज्यसभा से दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया. राज्यसभा में इस बिल के समर्थन में 131 वोट मिले. देखें मंगलवार की 10 बड़ी ख़बरें...
1. No-confidence motion: अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी लोकसभा में चर्चा
केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा होगी. ये चर्चा तीन दिन चलेगी और आखिरी दिन यानी 10 अगस्त को पीएम मोदी अपना जवाब दे सकते हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रख सकते हैं.
2. Delhi Service Bill: राज्यसभा में पास हुआ दिल्ली सर्विस बिल, समर्थन में मिले 131 वोट
राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया था. राज्यसभा में बिल के पक्ष में 131 वोट पड़े, जबकि विरोध में 102 वोट पड़े और इसी के साथ दिल्ली सेवा विधेयक पारित किया गया.
3. Delhi Service Bill: राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल पास होने पर क्या बोले सीएम केजरीवाल?
राज्यसभा में सोमवार को दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर अध्यादेश के जरिए दिल्ली की सत्ता को हथियाने का आरोप भी लगाया.
4. मणिपुर हिंसा के मामलों की जांच करेंगी SIT, सुप्रीम कोर्ट ने बनाई 3 महिला जजों की कमेटी
मणिपुर में हिंसा से जुड़े मामलों की जांच 42 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक SIT के काम की निगरानी DIG रैंक के अफसर करेंगे जो मणिपुर के बाहर के होंगे. राहत और पुनर्वास के लिए हाईकोर्ट की 3 महिला जजों की कमेटी भी गठित की गई है.
5. J&K: LoC में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी ढेर, सेना ने जारी किया VIDEO
जम्मू-कश्मीर में LoC के पास पाकिस्तान के दो आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसका एक वीडियो सेना ने जारी किया है. पुंछ सेक्टर में सेना ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकी में से एक को ढेर कर दिया, जबकि एक घायल आतंकी भागने में कामयाब रहा. घटना सोमवार सुबह तड़के की है.
6. Gyanvapi Mosque: ASI टीम बोली- बनाए रखें ज्ञानवापी सर्वे की प्राइवेसी
ज्ञानवापी में सर्वे टीम से जुड़े लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से सख्ती की मांग की और कहा कि इसकी गोपनीयता बनाई रखी जाए. वहीं ख़बर है कि मुस्लिम पक्ष ने ASI को ज्ञानवापी तहखानों समेत सभी चाबियां सौंप दी है. मंगलवार को परिसर में व्यास जी के तहखानों के साथ ही गुंबद का परीक्षण होगा.
7. Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने9 और 10 अगस्त को यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश का अनुमान जताया है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले तीन दिन बारिश हो सकती है. बात अगर दिल्ली की करें तो यहां मंगलवार यानी 8 अगस्त को मौसम साफ रहने की बात कही गई है.
8. Iran: हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर जुल्म कर रही ईरानी सरकार, दी जा रही है ये सज़ा...
रान में जो महिलाएं हिजाब नहीं पहन रही हैं, उन्हें ईरानी सरकार की तरफ से कड़ी सज़ा दी जा रही ही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की सरकार हिजाब ना पहनने वाली महिलाओं के मनोचिकित्सकों से इलाज करवाने के लिए कहा जा रहा है, जबकि कई महिलाओं से मुर्दाघरों की सफाई कराई जा रही है.
9. IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच मंगलवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में विंडीज के पास 2-0 की बढ़त है और भारत के लिए हर हाल में ये मुकाबला जीतना अहम है.
10. 'Rocky Aur Rani Ki Prem Kahaani' 200 करोड़ के क्लब में हुई शामिल, Karan Johar ने नोट शेयर कर जताया आभार
फिल्म मेकर करण जौहर (Karan Johar ) इन दिनों बेहद खुश हैं, क्योंकि उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रोमांटिक ड्रामा के हर सदस्य का आभार जताया.