1. Biparjoy Cyclone: बिपरजॉय को लेकर तटीय क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट, PM मोदी ने तैयारियों की समीक्षा की
अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर IMD ने तटीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, केंद्रीय मंत्रियों ने चक्रवात बिपरजॉय की तैयारियों की समीक्षा की. बताया गया कि पीएम मोदी ने भी संबंधित अधिकारियों और मंत्रियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उन्हें अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.
2. Biparjoy Cyclone: गुजरात-मुंबई में तेज बारिश, सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए 30 हजार लोग
बिपरजॉय तूफान की वजह से गुजरात-मुंबई में तेज बारिश होनी शुरू हो गई है साथ ही न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने लोगों से अपील की है कि वो सभी निर्देशों का सख्ती से पालन करें. इस बीच 30 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
3.दिल्ली-NCR समेत कई राज्य भीषण गर्मी की चपेट में, घरों से निकलना हुआ मुश्किल
दिल्ली-NCR समेत यूपी, हरियाणा, राजस्थान, बिहार और कई अन्य राज्य भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं. लोगों को चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है और आलम ये है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. IMD ने फिलहाल तापमान में और बढ़ोतरी का अनुमान जताया है.
4. चार महिला पहलवानों ने दिए बृजभूषण के खिलाफ सबूत, 15 जून को चार्जशीट पेश करेगी पुलिस
पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 4 महिला पहलवानों ने पुलिस को सबूत के तौर पर ऑडियो और वीडियो मुहैया कराए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून को चार्जशीट पुलिस इस मामले पर चार्जशीट पेश कर सकती है .
5. किसानों के आगे झुकी हरियाणा सरकार, जेल में बंद किसान नेता भी होंगे रिहा
हरियाणा में सूरजमुखी पर MSP बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन खत्म हो गया है क्योंकि राज्य सरकार ने किसानों की मांगों को मान लिया है. इसके साथ ही जेल में बंद किसान नेताओं को बुधवार को रिहा कर दिया जाएगा.
6. West Bengal: पंचायत चुनाव को लेकर बंगाल में हिंसा, सेंट्रल फोर्स की हुई तैनाती
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. ISF ने TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं कोलकाता हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव में सेंट्रल फोर्स की तैनाती का आदेश दिया है.
7. NEET-UG Result 2023 Declared: नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जारी, सबसे ज्यादा सफल छात्र यूपी से...
NEET-UG Result 2023 Declared: नीट यूजी की रिजल्ट जारी कर दिया गया है और सबसे ज्यादा बाजी यूपी के छात्रों ने मारी है. NTA की ओर से बताया गया कि सफल हुए उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से हैं. उसके बाद महाराष्ट्र और राजस्थान का नंबर है. उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 1.39 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं.
8. WhatsApp New Features: व्हाट्सएप ने नए फीचर्स को किया लॉन्च, यूजर्स की प्राइवेसी के लिए बढ़ा कदम
वॉट्सऐप ने यूजर्स की प्राइवेसी को और बेहतर बनाने के लिए'चैट लॉक'नाम का एक नया फीचर जोड़ा है जिस फीचर से यूजर्स को अपनी चैट्स को लॉक करने का ऑप्शन मिल रहा है. यूजर अपनी प्रोफाइल में जाकर चैट लॉक फीचर को ऑन कर सकता है. इसके बाद वॉट्सऐप UI में भी बदलाव करने वाला है.जिससे यूजर को बार बार अलग ऑप्शन के लिए हाथ को स्क्रीन के ऊपर ले जाने की कोई जरूरत नहीं होगी
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स मामले में मियामी कोर्ट में सरेंडर कर दिया दिया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में करीब 45 मिनट कार्यवाही चली जिस दौरान ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया.
10. 'BIGG BOSS OTT 2' के कंटेस्टेंट की पहली झलक मेकर्स ने की जारी, नजर आए ये स्टार्स
पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' (BIGG BOSS OTT 2) के मेकर्स ने शो के कंटेस्टेंट की पहली झलक जियो सिनेमा के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. इस बार शो में 13 कंटेस्टेंट शामिल होंगे, जिनमें 12 के नाम के साथ पहली झलक दिखाई गई है. शो को सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होस्ट कर चार चांद लगा देंगे.