दिल्ली विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र आज से शुरू हो रहा है। इसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी हाल ही में लागू किए गए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अधिनियम, 2023 का मुद्दा उठा सकती है
दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज उनकी समाधि 'सदैव अटल' पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाले वकील पर जालसाजी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. सामाजिक कार्यकर्ता सतीश यूइके सहित अन्य छह लोगों के खिलाफ मकोका के तहत केस दर्ज किया गया. आरोप है कि सातों ने मिलकर जमीन के जाली दस्तावेज बनाये थे.
दिल्ली में बाढ़ का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है. यमुना एक बार फिर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, मंगलवार रात 10 बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 205.39 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
महाराष्ट्र में ठाणे के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई है. दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ठाणे नगर निगम के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। आग बुझाने का प्रयास जारी है.
Maharashtra Fire: ठाणे के एक अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की दो दिवसीय बैठक में भारत ने साफ कर दिया है कि चीनी सैनिक एलएसी से दूर रहे. सैन्य वार्ता में भारत-चीन पूर्वी लद्दाख में बाकी मुद्दों पर भी समाधान को लेकर सहमत हुए हैं.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर मुसीबत में घिर गए हैं. जॉर्जिया की ग्रैंड जूरी ने चुनाव परिणाम पलटने की साजिश रचने के मामले में ट्रंप को दोषी ठहराया है
नवरोज पारसी समुदाय के लिए नववर्ष की शुरुआत यानी नवरोज 16 अगस्त को मनाया जा रहा है. इसकी तैयारी समुदाय के लोगों ने काफी पहले से शुरू कर दी थी. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पारसियों के महान राजा जमशेद की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है
हरियाणा खेल मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच को निलंबित कर दिया है.इस बीच महिला कोच का कहना है कि मंत्री संदीप सिंह के दवाब में आकर उस पर कार्रवाई की गई है और वो अपनी लड़ाई में जारी रखेगी वो किसी दबाव में आनेवाली नही है
यूक्रेन की पॉपुलर सिंगर उमा शांति पर तिरंगे का अपमान करने के आरोप में पुणे के कोरेगांव पार्क पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. दरअसल, सिंगर पुणे के मुंडवा के एक क्लब में गाना गा रही थीं. इस दौरान उन्होने तिरंगा दर्शकों की ओर फेंक दिया