चंद्रयान-3 की यात्रा का आज सबसे अहम पड़ाव है क्योंकि आज लैंडर-प्रोपल्शन मॉड्यूल अलग हो जाएंगे. इसके बाद लैंडर को धीमा किया जाएगा ताकि उसे कक्षा में स्थापित किया जा सके. चंद्रयान-3 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतरेगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगी. इस दौरान वह रक्षा पीएसयू गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लि. (जीआरएसइ) द्वारा भारतीय नौसेना के लिए निर्मित स्वदेशी युद्धपोत विंध्यगिरि का जल में उतारेंगी
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड दोनों राज्यों में बारिश की वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से गर्मी के हालात बने हुए है.
केन्द्र ने एसएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाएं अब 15 भाषाओं में लेने का फैसला किया है. केन्द्र का कहना है कि ये फैसला स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने के मकसद से लिया गया है.
केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना की क्षमता बढ़ाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये की रक्षा परियोजना को हरी झंडी दे दी है. रक्षा क्षेत्र में 'मेक इन इंडिया' मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, केंद्र सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए पांच बेड़ा समर्थक जहाज (Fleet Support Ship) के निर्माण को मंजूरी दी है.
पड़ोसी देश नेपाल से आयातित करीब 5 टन टमाटर की बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 50 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर खुले में बिक्री की जाएगी. राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने नेपाल से कुल 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैजलाबाद में बुधवार को पांच चर्च तोड़ दिए गए, जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई की और हिंसा में शामिल 100 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
हरियाली तीज का व्रत इस बार 19 अगस्त को होगा. इस दिन माता पार्वती को हरे रंग की वस्तुएं अर्पित की जाती हैं क्योंकि माता पार्वती को प्रकृति का स्वरुप माना जाता है और सावन में बारिश के कारण प्रकृति भी हरीभरी होती है.
Hariyali Teej 2023: जानिए इस बार कब रखा जा रहा है हरियाली तीज का व्रत
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) का एक कॉन्सर्ट वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल न्यूयॉर्क के यांकी स्टेडियम में जोनास ब्रदर्स का कॉन्सर्ट चल रहा था और इस दौरान निक जोनास स्टेज से गिर गए.
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हो रही है. इस सीरीज में बुमराह बतौर कप्तान नजर आएंगे. बीसीसीआई ने बुमराह से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वो आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं.