विक्रम और प्रज्ञान की जोड़ी अब तक चांद पर 11 दिन बीता चुके हैं. 3 दिन बाद चांद पर रात होने वाली है जो 14 दिनों तक चलेगा ऐसे में इसरो ने शनिवार को बताया है कि प्रज्ञान को सुरक्षित तौर पर पार्क कर स्लीप मोड में सेट कर दिया गया है ताकि 22 सितंबर को उसे फिर से जगाया जा सके. इसरो के मुताबिक प्रज्ञान ने अपना काम बखूबी किया है.
उत्तर रेलवे ने कहा है कि दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9 सितंबर 10 सितंबर और 11 सितंबर को कुल 207 ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी जाएंगी. वहीं, 36 ट्रेन सेवाएं शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएगी. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ये फैसला लिया गया है
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग G20 समिट में शामिल नहीं होंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग भारत आएंगे. चीन ने शनिवार को ये साफ किया है. चीन से पहले रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने भी पीएम मोदी से बात कर शिखर सम्मलेन में शामिल होने में असमर्थता जताई थी
वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अपना नाम वापस ले लिया है. गृह मंत्री अमित शाह को खत लिखकर उन्होने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम का नाम नहीं होने पर आपत्ति जताई
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रोहिणी आयोग की रिपोर्ट पर अपनी राय दी है. उनका कहना है कि सब क्लासिफिकेशन समानता के आधार पर किया जाना चाहिए. उन्होने सरकार से 50 फीसदी आरक्षण की सीमा को बढ़ाने की मांग की है
जम्मू कश्मीर के डोडा में तीन दशक से फरार दो और आतंकियों को एसआईए ने गिरफ्तार किया है. दोनों ने पाकिस्तान में हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। नब्बे के दशक में डोडा में आतंकवाद में दोनों की सक्रिय भागीदारी रही है. पिछले तीन दिन में डोडा में 10 भगोड़े आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है.
दिल्ली में आज तेज धूप खिली रहेगी. मौसम विभाग ने तेलंगाना, विदर्भ और तटीय आंध्रप्रदेश और बंगाल के कुछ भागों में बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा छत्तीसगढ और ओडिशा के कई इलाकों में तेज बारिश के आसार भी हैं.
नोबेल फाउंडेशन ने कड़े विरोध के बाद रूस, बेलारूस और ईरान को भेजा गया निमंत्रण वापस ले लिया है। दरअसल, नोबेल फाउंडेशन ने अन्य देशों की तरह इन तीनों देशों को भी इस साल के नोबेल पुरस्कार समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। फाउंडेशन ने कहा कि स्वीडन में हो रहे कड़े विरोध के कारण निमंत्रण को वापस लेने का फैसला किया गया है
'बालिका वधू' की 'आनंदी' बनकर लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी की साल 2016 में मौत हो गयी थी उनके आत्महत्या का मामला फिलहाल कोर्ट में है इस बीच उनके पिता ने दावा किया है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि उसका मर्डर किया गया था
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप के ग्रुप ए में मुकाबला शनिवार को बारिश के कारण मैच रद्द हो गया. इसका बंपर फायदा पाकिस्तान की टीम को मिला है. अब पाकिस्तान की टीम सुपर 4 में पहुंच गयी है. इससे पहले टीम इंडिया 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 48.5 ओवर में 266 रन पर सिमट गई. इसके बाद पाकिस्तान की पारी बारिश के कारण शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात की और मैच को रद्द घोषित कर दिया