1. By-elections in 7 Assembly: 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, विपक्षी गठबंधन 'INDIA' का पहला टेस्ट
मंगलवार को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 5 सितंबर को जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है उसमें पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, यूपी की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल है.
2. G20 summit के लिए 'दुल्हन' की तरह सजी दिल्ली! पहले शायद ही देखी हो ऐसी सजावट...
G20 summit के लिए देश की राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दिल्ली में सजावट का खास ध्यान रखा गया है. जगह-जगह रंग बिरंगी लाइटें और फव्वारों को लगाया गया है.
3. Teachers' Day: शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड देंगी राष्ट्रपति मुर्मू
देशभर में Teachers' Day का जश्न मनाया जा रहा है. इस दौरान राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर के करीब 50 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक अवार्ड 2023 से सम्मानित करेंगी.
4. Opposition alliance: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के फ्लोर लीडर्स की बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन 'INDIA' के फ्लोर लीडर्स कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक करेंगे. इसी बीच सोनिया गांधी ने संसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस की पार्लियामेंटरी स्ट्रैटजी ग्रुप की मीटिंग बुलाई है.
5. J&K: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, एक आतंकी ढेर
मंगलवार तड़के जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. जम्मू के कालाबन जंगल इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया जबकि अन्य आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
6. उदयनिधि के बयान से अयोध्या के संत भड़के, बोले- सिर कलम करने वाले को देंगे 10 करोड़
तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म वाले बयान पर अयोध्या के संत परमहंस आचार्य ने नाराजगी जताते हुआ कहा, "जो भी उदयनिधि का सिर लाएगा उसे 10 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा".
7. Asaduddin Owaisi: तिरंगा रैली निकालेंगे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जानकारी दी कि वो तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के मौके पर तिरंगा रैली निकालेंगे.
8. US की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाई गईं
US की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव पाई गईं जिसकी जानकारी व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी करके दी. जिल बाइडेन में कोरोना के हल्के लक्षण हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया.
9. Asia Cup Points Table: सुपर 4 में पहुंचा भारत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल
टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 के 5वें मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से शिकस्त दी है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने एशिया कप के सुपर 4 में क्लीफाई कर लिया है. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ रहा था.
10. Jawan: Shah Rukh Khan और Nayanthara ने की तिरुमाला मंदिर में प्रार्थना, बेटी सुहाना का हाथ थामे दिखे SRK
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और नयनतारा मंगलवार सुबह तिरुमाला मंदिर पहुंचे जहां दोनों स्टार्स ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' के लिए प्रार्थना की. इस दौरान शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी उनके साथ नजर आई.