देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. Jahangirpuri Voilence: रविवार को तिरंगा यात्रा निकालेंगे हिंदू और मुसलमान, शांति की अपील
शुक्रवार को हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक में स्थानीय शांति समिति के प्रतिनिधियों ने लोगों से इलाके में शांति और सद्भाव की अपील की. इस दौरान दोनों समुदाय के लोग गले मिले. रविवार को दोनों समुदाय के लोग भाईचारे का प्रतिनिधित्व करने के लिए इलाके में 'तिरंगा यात्रा' निकालेंगे.
2. नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने दिया इस्तीफा, सुमन बेरी संभालेंगे पदभार
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार पद से हट गये हैं. अब डॉक्टर सुमन बेरी नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष होंगे. वो 30 अप्रैल के बाद अपना पदभार संभालेंगे. फिलहाल राजीव कुमार के पद से हटने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जाने-माने अर्थशास्त्री कुमार ने अगस्त 2017 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला था.
3. प्रधानमंत्री के दौरे से पहले श्रीनगर में बड़ी घटना, आतंकियों ने दो स्थानीय मजदूरों को मारी गोली
कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर की यात्रा पर जा रहे हैं, लेकिन उसे पहले ही घाटी में हलचल का माहौल है. शुक्रवार को श्रीनगर में आतंकियों ने दो स्थानीय मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. इलाके की घेराबंदी करके हमलावरों की तलाश की जा रही है.
4. PK ने Congress को दिया Modi से लड़ने का फॉर्मूला, Rahul हों PM कैंडिडेट तो 'परिवार' से बाहर का हो अध्यक्ष
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के बीच एक अहम राय रखी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाना है, तो फिर गांधी परिवार से अलग किसी नेता को कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए.
5. इफ्तार पार्टी में पहुंचे 'चाचा नीतीश', अब तेज प्रताप बोले- बिहार में खेला होना तय
शुक्रवार को राबड़ी देवी के घर इफ्तार का आयोजन किया गया. इस मौके पर CM नीतीश कुमार भी राबड़ी देवी के आवास पहुंचे. अब RJD नेता तेज प्रताप यादव ने दावा किया है कि बिहार में खेला होना तय है. पॉलिटिक्स में कुछ भी तय नहीं. हम बिहार में सरकार बनाना चाहते हैं. मेरी और चाचा नीतीश की बातचीत सीक्रेट है. बिहार में रातों-रात खेल होगा.
6. Om Prakash Rajbhar ने शिवपाल को बताया दोमुंहा सांप, कहा- पहले तय कर लें कहां जाना है...
सुभासपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा विधायक शिवपाल यादव की आजम खान से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने शिवपाल को दोमुंहा सांप करार दिया है. राजभर ने कहा शिवपाल पहले तय कर लें कि उन्हें कहां जाना है.
7. 505 दिन Corona से जंग लड़ने वाले शख्स की मौत, दुनिया डरी- क्या बॉडी से कभी नहीं जाता Covid?
505 दिन तक कोरोना से जंग लड़ने के बाद ब्रिटेन का एक मरीज जिंदगी की लड़ाई हार गया. ये कोरोना के इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला केस बताया जा रहा है. लंबे समय तक वायरस की चपेट में रहने के कारण उसका इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो गया था.
8. अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में ब्लास्ट, 33 की मौत, 43 घायल
अफगानिस्तान में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 33 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य घायल हो गए. उत्तरी प्रांत कुंदुज की एक मस्जिद में हुए विस्फोट में मारे गए 33 लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. यह अफगानिस्तान में दो दिन में यह तीसरा ब्लास्ट है.
9. IPL: Jos Buttler की तीसरी सेंचुरी ने दिलाई राजस्थान को जीत, दिल्ली को 15 रनों से हराया
शुक्रवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच हुए IPL 2022 के 34वें मुकाबले में राजस्थान ने बटलर की शतकीय पारी की बदौलत दिल्ली को 15 रनों से हरा दिया. राजस्थान ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 223 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.
10. Heropanti 2 का नया सॉन्ग रिलीज, Kriti Sanon के साथ फिर से व्हिस्ल बजाते दिखे Tiger Shroff
'हीरोपंती 2' का नया गाना 'मेरे नाल तू व्हिसल बजा 2.0' रिलीज हो गया है. इस गाने में एक बार फिर से टाइगर के साथ कृति सेनन नजर आ रही है. टाइगर और कृति की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' में 'व्हिसल बजा' सॉन्ग था, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.