1. होली के रंग में रंगा देश, उड़ने लगे अबीर-गुलाल
देश भर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग एक-दूसरे को रंगों के त्योहार की बधाई दे रहे हैं. हर जगह होली के तराने गूंज रहे हैं. होली के मौके पर देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने बधाई दी है.
2. स्कॉटलैंड में रहने वाले बिहारियों ने खेली गर्दा होली
बिहार के लोगों ने स्कॉटलैंड में भी होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसका वीडियो सामने आया है. वहां रहने वाले बिहारियों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली खेली. होली की शुभकामनाएं दी.
3. राजस्थान में बादलों की फुहार ने दोगुनी कीं होली की खुशियां
राजस्थान के कई इलाको में होली पर बादलों की फुहार ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. लोग बारिश का आनंद लेने के लिए सड़कों पर निकल आए. हाथों में रंग गुलाल लेकर लोगों ने फुहार के बीच खूब मस्ती की.
4. Holi से पहले देश में तेजी से बढ़ रहे H3N2 Influenza के मामले
होली के त्योहार से पहले देश में इन्फ्लूएंजा (H3N2 Influenza spread like Corona) का कहर बढ़ता जा रहा है. रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अलग-अलग तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं.
5. आतिशी और सौरभ भारद्वाज की कब होगी शपथ?
खबर है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी होली के एक दिन बाद यानी गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे. उपराज्यपाल वीके सक्सेना उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाएंगे.
6. 'राहुल गांधी को RSS के शिविरों में जाना चाहिए'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को RSS के शिविरों में जाना चाहिए, काफी कुछ सीखेंगे.
7. जम्मू कश्मीर: बारामुला में दो आतंकी मददगार गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी संगठन TRF के 2 दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस थाना कुंजर में UAPA अधिनियम की धाराओं के मामला दर्ज किया गया है. आतंकियों के पास से एके-47 समेत भारी गोला-बारूद बरामद हुआ है.
8. अफगानिस्तान को 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजेगा भारत
भारत ने यूएनवीएफपी के साथ साझेदारी में अफगानिस्तान को 20 हजार मीट्रिक टन गेहूं की मदद देने की घोषणा की है. खास बात ये है कि काबुल को ये मदद पाकिस्तान के रास्ते नहीं बल्कि ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए दी जाएगी.
9. मिस्र में पटरी से उतरी ट्रेन, 2 की मौत, 16 घायल
मिस्र की राजधानी काहिरा में एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है. जबकि 16 घायल बताए जा रहे हैं
10. WPL: दिल्ली ने यूपी को बुरी तरह धोया
वुमेन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने यूपी वॉरियर्स को 42 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. जवाब में यूपी की टीम 5 विकेट खोकर 169 रन ही बना पाई.