सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले में दोषियों की रिहाई को लेकर गुजरात सरकार को खरी-खरी सुनाई है. अदालत ने गुरुवार को मामले की सुनवाई करते हुए गुजरात सरकार से कई कड़े सवाल पूछे. कोर्ट ने पूछा कि जब दोषियों की मौत की सज़ा को पहले ही आजीवन कारावास में बदला जा चुका था तो उन्हें सिर्फ 14 साल बाद कैसे रिहा किया जा सकता है?
किक्रेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी और गुजरात (Gujarat) के जामनगर नॉर्थ से बीजेपी विधायक रिवाबा जडेजा और सांसद पूनमबेन माडम के बीच तू-तू-मैं-मैं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि मेयर बीनाबेन कोठारी दोनों नेताओं के बीच बीच-बचाव करती नजर आ रही हैं.
पंजाब के सीएम भगवंत मान होशियारपुर के जलमग्न इलाकों में एनडीआरएफ की टीम के साथ खुद लोगों के घरों तक गए और लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया. ये लोग घरों में पानी भरने की वजह से छत पर रह रहे थे.
दिल्ली, यूपी में 19 और 20 अगस्त को बारिश हो सकती है वहीं मध्यप्रदेश में आज तेज बारिश का अनुमान है. बिहार की बता करें तो यहां बारिश कम होने की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हो गयी है यहां लोगों को आज राहत मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 18 अगस्त सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
यूपी के लखनऊ में स्थित सुशांत गोल्फ सिटी में एक युवक ने लिव-इन पार्टनर को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि युवती तलाकशुदा थी, वह आरोपी युवक के साथ कई महीने से लिव-इन में रह रही थी. घटना से पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कोलकाता में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17A के छठे जहाज 'विंध्यगिरि' का शुभारंभ किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि INS विंध्यगिरि के लॉन्च के अवसर पर यहां आकर खुशी हो रही है. विंध्यगिरि का प्रक्षेपण भारत की समुद्री क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का प्रतीक है.
INS Vindhyagiri: युद्धपोत 'विंध्यगिरि' का सफर शुरू, जानिए क्यों है खास?
नपुर के एक बुजुर्ग शख्स के साथ एक “जादुई आईने’ के नाम पर 9 लाख रुपये की ठगी (scam) हो गई. ठगों ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को यह कहकर झांसे में लिया कि इस आईने की मदद से वह कि वह किसी को भी “निर्वस्त्र” देख सकता है
अगस्त को ज़ीरो शैडो डे है. यानि इस दिन किसी भी चीज़ की परछाई नहीं बनेगी. ज़ीरो शैडो डे के दिन सूरज बिल्कुल सिर के ऊपर होता है, इसलिए छाया तो होती है लेकिन पैरों के नीचे होती है और दिखाई नहीं देती.
सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) की अभिनेता अनुपर खेर ने जमकर तारीफ की है. सोशल मीडिया पर उन्होने सनी देओल और टीम की सराहना करते हुए लिखा कि 'गदर 2 भावनाओं की सुनामी है, जिसे न केवल स्क्रीन पर कलाकार बल्कि थिएटर में दर्शक भी महसूस कर रहे हैं.
Anupam Kher: अनुपम खेर ने की 'Gadar 2' की जमकर तारीफ, कहा- सनी अब अभिनेता नहीं, अपने आप में कल्ट हैं
खेल से 11 महीने दूर रहने के बाद फिट होकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया कप और इसके बाद स्वदेश में होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं. उन्होने कहा कि कभी इतने लंबे समय तक खेल से दूर नहीं रहा.