कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक भारत को 4 मेडल हासिल हुए हैं. ये चारो वेटलिफ्टिंग में मिले हैं. बिंदियारानी देवी ने वूमेन्स वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता.इससे पहले मीराबाई चानू ने 49 किलो वर्ग में सोना जीता. वहीं संकेत महादेव ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया
प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. ये मन की बात कार्यक्रम का 21वां एपिसोड होगा इसमें कॉमन वेल्थ गेम्स में भारत के शानदार प्रदर्शन की बात कर सकते हैं खासकर मीराबाई चानू की जिन्होने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक कार से भारी संख्या में कैश बरामद किया है.इनकी गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई हैं. झारखंड के जामताड़ा से तीन कांग्रेसी विधायकों को पश्चिम बंगाल के ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. तीनों विधायक राजेश कच्छप, नमन विक्सल और इरफान अंसारी एक ही गाड़ी में सवार थे. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई कार बोकारो के मोहम्मद नईम अंसारी के नाम पर रजिस्टर्ड है
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में जुटी ED ने शनिवार को पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़ी 8 कंपनियों के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया है. 7वें दिन के पूछताछ में पार्थ ने घोटाले में खुलासा करते हुए कहा कि नेताओं के कहने पर नौकरियां दीं. ED सूत्रों के मुताबिक अर्पिता के जिस फ्लैट से 22 करोड़ रुपए कैश मिले थे, उस सोसाइटी में पार्थ ने अलग-अलग नामों से एक पेंटहाउस और दो फ्लैट्स खरीद रखे हैं. छापेमारी के बाद सोसाइटी के ऐप से इन फ्लैट्स के बारे में जानकारी हटा दी गई है.
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ड्रग तस्करी को देश और समाज के लिए खतरा बताया है साथ ही कहा है कि एनसीबी ने देश के चार शहरों में पकड़ी गई लगभग 31,000 किलोग्राम ड्रग्स को जला कर नष्ट कर दिया.उनका कहना है कि 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही भारत सरकार ने ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया है और ड्रग्स के ख़िलाफ लड़ाई तेजी से जारी है.
समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सिरियस हो गयी है. पार्टी ने अपना पूरा फोकस फिलहाल पूर्वांचल पर कर दिया है. सपा नौ अगस्त से 'देश बचाओ देश बनाओ समाजवादी पदयात्रा' शुरू करने जा रही है. यात्रा का पहला चरण गाजीपुर से शुरू होकर बलिया मऊ आजमगढ़ जौनपुर भदोही होते हुए 19 अक्टूबर को वाराणसी पहुंचेगी. वाराणसी में ही 27 अक्टूबर को यात्रा के पहले चरण का समापन होगा.पूर्वांचल पर फोकस की बड़ी वजह हाल ही में आजमगढ़ में मिली करारी हार और राजभर से गठबंधन का टूटना माना जा रहा है. ओपी राजभर लगातार ये कहते हैं कि उनकी वजह से एसपी ने पूर्वांचल में झंडा लहराया.
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के अनवा गांव में आतंकी संगठन ISIS के धमकी भरे कथित खत मिले हैं. एक लाल कपड़े में लपेटकर भेजी गई चार चिट्ठियों में गांव के चार परिवारों के पांच लोगों के नाम लिखे हैं. इसके अलावा पूरे गांव के 3169 लोगों को सरीन गैस से मारने की धमकी दी गई है. ये चिट्ठियां मिलने के हफ्तेभर बाद भी गांव के लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने कहा है कि कट्टरपंथियों के खिलाफ एक्शन लेने की जरूरत बताई है. दिल्ली में धर्मगुरुओं के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर चुप नहीं रहा जा सकता. इसी कार्यक्रम में सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि 'सर तन से जुदा' जैसे नारे इस्लाम विरोधी हैं. ये तालिबान की सोच है, इसका मुकाबला बंद कमरों के बजाय जमीन पर होना चाहिए.
फाइनेंशल ईयर 2021-22 का इनकम टैक्स रिटर्न भरने का आज आखिरी दिन है. अब तक करीब 5 करोड़ लोग रिटर्न भर चुके हैं. सरकार साफ कर चुकी है कि इसके लिए और टाइम नहीं दिया जाएगा. 31 जुलाई के बाद ITR भरने पर लेट फीस लगेगी. सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा होने पर 5000 रुपए और 5 लाख रुपए से कम होने पर लेट फीस के तौर पर 1,000 रुपए देने होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गये हैं व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है.हालांकि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आए हैं और वो खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. जो बाइडेन ने अपने आगामी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं.