Morning News Brief: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को मिली बड़ी सफलता, आज विपक्ष का 'तिरंगा मार्च'

Updated : Apr 06, 2023 08:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया भारत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बड़ी सफलता मिली है. भारत कड़े मुकाबले में चार साल की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग के लिए चुना गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कड़े मुकाबले में इस बड़ी जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है. 

2. BJP का 43वां स्थापना दिवस आज, संबोधित करेंगे PM मोदी

आज BJP का 43वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी देशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी.

3. आज संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेगा विपक्ष

बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का आज आखिरी दिन है. आज ही कई विपक्षी दलों के सांसद संसद से विजय चौक तक 'तिरंगा मार्च' निकालेंगे. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार के रवैये के कारण बजट सत्र कथित रूप से धुल गया.

4. कर्नाटक में नहीं समाप्त होगा मुस्लिम पसमांदा आरक्षण: शाह

कर्नाटक में चुनाव से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कर्नाटक में 4% मुस्लिम आरक्षण समाप्त नहीं होगा लेकिन अभी आरक्षण सिर्फ पसमांदा मुस्लिम समाज को मिलेगा. जो पसमांदा मुस्लिम नहीं है उन्हें ईडब्ल्यूएस आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को मिले 10% आरक्षण में हिस्सेदारी मिलेगी.

5. उद्धव ने मेरी हत्या की सुपारी देने की कोशिश की: राणे

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला करने के बाद बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि उद्धव इस लायक नहीं कि वे फडणवीस की आलोचना कर पाएं. इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि उद्धव उनकी हत्या करवाना चाहते थे. 

6. बिहार: MLC चुनाव में प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार की जीत

बिहार के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में MLC सीट पर हुए उप-चुनाव में जन सुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद को जीत मिली है. प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान के साथ शुरुआती दिनों से जुड़े अफाक अहमद को इस चुनाव में कुल 3055 मत मिले हैं.

7. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों ने बढ़ाई टेंशन

दिल्ली (Delhi) और महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक दिन में 500 से ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 569 नए मामले सामने आए और दो कोरोना मरीजों की मौत हुई. वहीं दिल्ली में कोरोना के 509 मामले दर्ज किए गए.

8. दिल्ली: पुलिस ने जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा की इजाजत दी

जहांगीरपुरी और अन्य जगहों पर हनुमान जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा निकालने को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से इजाजत दी गई है. बीते साल 2022 में दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर अशांति फैली थी. 

9. Brazil: स्कूल में कुल्हाड़ी से बच्चों पर हमला, 4 की मौत

दक्षिणी ब्राजील में 25 वर्षीय व्यक्ति ने प्री-स्कूल में घुसकर कुल्हाड़ी जैसे हथियार से चार बच्चों की हत्या कर दी. इसके बाद उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. बता दें, ब्राजील में हाल के वर्षों में स्कूलों में हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं.

10. IPL: पंजाब किंग्स ने राजस्थान को 5 रनों से दी मात

पंजाब किंग्स की टीम ने अपने विजयी रथ को जारी रखते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में राजस्थान की टीम को 198 रनों का लक्ष्य मिला था. 

Morning News BriefUnited NationsCongressBJP

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?