Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
भारत और चीन (India-China) की सेना पूर्वी लद्दाख के गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स (Gogra-Hot Springs) क्षेत्र में पेट्रोलिंग प्वाइंट-15 (PP-15) से पीछे हट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पांच दिन तक चली डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया के तहत अग्रिम मोर्चे के सैनिकों को पीछे के स्थानों पर भेज दिया गया है. साथ ही वहां बने अस्थाई बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. इलाके की जमीन को समतल कर दिया गया है. फिलहाल इस पूरी पक्रिया का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
Read More:- Ladakh News: लद्दाख के 2 इलाकों से भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू, कोर कमांडर मीटिंग में फैसला
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मंदिर मामले में जिला आदालत के फैसले को मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट (High Court) में चुनौती देगा. मुस्लिम पक्ष जिला जज के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल करेगा. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि फिलहाल फैसले के कानूनी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है. मुस्लिम पक्ष का ये भी कहना है कि अदालत ने संसद में पारित कानून को दरकिनार कर फैसला दिया है.
इसे भी पढ़ें: Gyanvapi masjid case: क्यों हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला? कोर्ट ने क्या दी दलीलें?
दिल्ली (Delhi) की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने आम आदमी पार्टी के 2 विधायक संजीव झा और अखिलेशपति त्रिपाठी को दंगा और पुलिस पर हमले के मामले में दोषी करार दिया है. ये दोनों ही विधायक उस भीड़ में शामिल होने के दोषी पाए, जिसने साल 2015 में बुराड़ी पुलिस स्टेशन (Burari Police Station) में पुलिसकर्मियों पर हमला किया था. इस मामले में 15 अन्य लोगों को भी दोषी करार दिया गया है. पूरे मामले में कोर्ट 21 सितंबर को सजा सुनाएगी.
Read More:- Gujarat News: अहमदाबाद में AAP दफ्तर पर छापे का दावा, पुलिस ने किया इनकार
पंजाब (Punjab) के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Former CM Capt Amarinder Singh) ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. माना जा रहा है कि अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का बीजेपी में विलय कर सकते हैं. इससे पहले अमरिंदर सिंह ने 30 अगस्त को पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात की थी. हालांकि अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने इन अटकलों को खारिज कर दिया है.
राजधानी दिल्ली (Delhi) में मंकीपॉक्स का सातवां मरीज पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित मरीज एक 24 साल की नाइजीरियन (Nigerian) महिला है. लक्षण पाए जाने के बाद मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल 7 में से 5 मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इसके साथ ही देश में मंकीपॉक्स के कुल मामलों की संख्या 12 हो गई है.
Read More:- राजधानी दिल्ली में Monkeypox का 5वां मामला, LNJP में हो रहा है इलाज
उत्तर प्रदेश में लंपी वायरस (Lumpy Virus) तेजी से फैलता जा रहा है. खबर के मुताबिक प्रदेश के 25 जिलों में लंपी वायरस फैल चुका है. इस वायरस के चलते अब तक 237 पशुओं की मौत हो चुकी है. अब तक सबसे ज्यादा मामले मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और अलीगढ़ से सामने आए हैं. इसके अलावा बागपत, बुलंदशहर, मथुरा, मेरठ हापुड़, बिजनौर और शामली में भी यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है.
टाटा ग्रुप (Tata Group) के हाथों एअर इंडिया को बेचने के बाद सरकार ने अब इसकी सब्सिडियरी कंपनियों को बेचने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है. खबर है कि एलायंस एअर (AASL), एअर इंडिया एअर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AITSL), होटल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (HCIL) और एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (AIESL) को बेचने के लिए बीडर्स के साथ बातचीत भी शुरू हो गई है.
रूस और यूक्रेन के बीच बीते करीब सात महीने से युद्ध जारी है. इस बीच यूक्रेन ने खारकीब (Kharqib) शहर को रूस के कब्जे से मुक्त करा लिया है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन ने बीते 24 घंटे में 20 गांवों को रूस से वापस ले लिया है. यूक्रेन के इस पलटवार से रूस बौखलाया हुआ है. रूस ने कहा है कि वो एक बार फिर से यूक्रेन पर हमले तेज कर सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup 2022) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया गया है. अक्टूबर में होने वाले वर्ल्डकप के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई है. जबकि चार खिलाड़ी स्टैंडबाय में रखे गए हैं. खास बात ये है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है. टीम में ऋषभ पंत के साथ-साथ दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है. यानी दो विकेटकीपर रखे गए हैं.
इसे भी पढ़ें: TATA Tiago EV: इस दिन लॉन्च होगी भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार, कीमत होगी बहुत कम
लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने वाले बॉलीवुड कपल रिचा चड्ढा (Richa Chadha) और अली फजल (Ali Fazal) शादी करने जा रहे हैं. इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. फंक्शन की शुरुआत सितंबर के अंत में दिल्ली से होगी और दो अक्टूबर तक चलेगी. इनमें सभी प्री-वेडिंग फंक्शन शामिल हैं, जिसे एंजॉय करने के बाद रिचा और अली फाइनली छह अक्टूबर को मुंबई में सात फेरे लेंगे.