Morning News Brief: आज मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, तीनों सेना प्रमुखों से मिलेंगे PM मोदी

Updated : Jun 21, 2022 11:02
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. पूरी दुनिया मना रही है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, मैसूर पैलेस में मोदी

आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (8th International Yoga Day) पर दुनियाभर में 25 करोड़ से ज्यादा लोग एक साथ मिलकर योग करेंगे. इस बार की थीम ‘मानवता के लिए योग’ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह मैसूरू पैलेस में योगासन किया. उनके साथ करीब 15 हजार लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे. 

2. सिक्किम में ITBP के जवानों ने बर्फ के बीच किया योगाभ्यास

दुनियाभर में आज आठवां अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जा रहा है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के हिमवीरों ने 8वें अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सिक्किम में 17 हजार फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास किया. 

3. Agnipath: आज तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी

‘अग्निपथ’ को लेकर छिड़े विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. एक दिन पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों से मुलाकात की थी. इससे पहले PM मोदी ने कहा कि फैसले और सुधार अस्थायी रूप से अप्रिय हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ देश को उनका लाभ महसूस होगा.

4. Agnipath: नहीं थम रहा बवाल, टिकैत ने 24 जून को बुलाया भारत बंद

अग्निपथ पर देशभर में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को छात्रों के भारत बंद के बाद अब 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने देशव्यापी बंद बुलाया है. SKM के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के करनाल में कहा कि उनका यूनियन अग्निपथ योजना का विरोध करेगा. 

5. राष्ट्रपति चुनाव: उम्मीदवार को लेकर आज सहयोगी दलों से चर्चा करेगी भाजपा

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने को लेकर भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक आज शाम को होगी. इस बैठक के साथ ही पार्टी नेतृत्व एनडीए के सभी सहयोगी दलों के साथ भी उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा करेगा. राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 29 जून है.

6. लंबी पूछताछ के बाद भी राहुल गांधी को राहत नहीं, ED ने आज फिर तलब किया

नेशनल हेराल्ड मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन की पूछताछ के बाद सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से ईडी ने फिर पूछताछ की. खबर है कि उन्हें मंगलवार को फिर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है. 

7. राम मंदिर ट्रस्ट को दिए गए 22 करोड़ रुपये के चेक हो गए बाउंस

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से श्रद्धालुओं ने करोड़ों रुपये का दान दिया है. अब खबर आई है कि राम मंदिर ट्रस्ट को दान में मिले 22 करोड़ रुपये से अधिक के 15 हजार चेक बाउंस हो गए हैं.  श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब तक 3400 करोड़ रुपये की राशि दान में प्राप्त हुई है. 

8. ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले जज का तबादला

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे का आदेश देने वाले जज रवि कुमार दिवाकर का तबादला कर दिया गया है.उन्हें  वाराणसी से बरेली जिला भेज दिया गया है. प्रशासन ने इस तबादले का कोई कारण नहीं बताया है, लेकिन क्योंकि ज्ञानवापी मामले में उनकी सक्रिय भूमिका रही है, ऐसे में उनके तबादले को भी अहम माना जा रहा है. 

9. बाढ़ से असम और मेघालय में तबाही, पिछले 24 घंटों में 11 की मौत

असम में पिछले 24 घंटों में बाढ़ से 11 लोगों की मौत हुई है. राज्य के 35 में से 32 जिलों में 47 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. पिछले 7 दिनों में बाढ़ की स्थिति के कारण 44 लोगों की जान गई है. करीब 5,424 गांव जलमग्न हो गए हैं.

10. कमल हासन की फिल्म 'विक्रम' 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने को तैयार

कमल हासन की नई फिल्‍म विक्रम ने दर्शकों का दिल बखूबी जीता है. बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है और यह धीरे-धीरे 400 करोड़ रुपए के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है. 

Narendra ModiINTERNATION YOGA DAYMorning News BriefAgnipath Protest

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?