1. हरियाणा में आज रैलियों वाला रविवार, मनोहर, हुड्डा और केजरीवाल भरेंगे हुंकार
हरियाणा में आज सियासत चरम पर रहेगी. भाजपा और कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी की रैलियां हैं. सिरसा में बिजली मंत्री रणजीत सिंह की ओर से आयोजित प्रगति रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भूपेंद्र हुड्डा फतेहाबाद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुरुक्षेत्र में अब बदलेगा हरियाणा रैली कर हुंकार भरेंगे. तीनों ही दलों की नजर निकाय, पंचायत और 2024 के विधानसभा चुनाव पर है.
2. 'BJP को सबको साथ लेकर चलती है', मदनी के बयान पर बोले UP के डिप्टी सीएम
जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के मुखिया के बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा है कि मौलाना मदनी का बयान गलत है. सरकार सभी के लिए काम कर रही है. बता दें शनिवार को देवबंद की सभा में महमूद मदनी ने कहा था कि अखंड भारत की बात तो करते हैं लेकिन देश के मुसलमान को पैदल चलना तक दुश्वार हो गया है.
3. 'नौकरियां छीनने में सक्षम है मोदी सरकार', राहुल गांधी का बड़ा आरोप
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नई नौकरियां देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा. बता दें राहुल गांधी ने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा.
4. ओवैसी का तंज- मंदिर मस्जिद के नाम पर खुदाई कर खोजी जा रही मोदी की डिग्री
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देश में जारी मंदिर-मस्जिद विवाद पर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि देश में मंदिर मस्जिद के नाम पर जो खुदाई की जा रही है, वो दरसअल मोदी की डिग्री ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले यह बताएं देश में बुद्धिस्ट लोगों पर किन लोगों ने अन्याय किया.. सम्राट अशोक के पोते को किसने मारा? स्वामी विवेकांनद ने अपनी किताब में लिखा है कि जगन्नाथ मंदिर बुद्धिस्ट विहार पर बनाया गया है अगर यह झूठ है तो हम पर करवाई करें.
5. महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पहली बार मिले B.A. 4 वैरिएंट के मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं. चिंता का विषय ये है कि राज्य में पहली बार एक साथ B.A. 4 और B.A. 5 वैरिएंट के मरीज मिल गए हैं. ये दोनों ही ओमिक्रॉन के सबवैरिएंट हैं जो तेजी से फैल सकते हैं.
6. Delhi Auto-Taxi Fare: दिल्लीवालों को फिर लगेगा झटका! ऑटो और टैक्सी का बढ़ेगा किराया
बढ़ती महंगाई के बीच दिल्लीवालों को एक और बड़ा झटका लगने वाला है. दिल्ली सरकार जल्द ही ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ाने जा रही है. केजरीवाल सरकार द्वारा गठित समिति ने ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी की सिफारिश कर दी है. ऑटो किराया 1 रुपये प्रति किलोमीटर तक महंगा हो सकता है. टैक्सियों का किराया 60 फीसदी तक बढ़या जा सकता है.
7. SpiceJet Flight का शीशा चटका, मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया विमान
मुंबई से गोरखपुर के लिए उड़ी स्पाइसजेट फ्लाइट की विंडशील्ड का बाहरी शीशा चटक गया. आपाधापी में विमान को तुरंत वापस मुंबई लाया गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
8. ब्राजील में लैंडस्लाइड से 31 की मौत, नाइजीरिया में भगदड़ से 31 की गई जान
ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य परनंबुको में शनिवार को भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई. अलागोस राज्य में बाढ़ में बह जाने से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया में एक चर्च में शनिवार को मची भगदड़ में 31 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चर्क की ओर से 'शॉप फॉर फ्री' चैरिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लोग पहुंचे थे.
9. IPL Final: राजस्थान और गुजरात के बीच खिताबी मुकाबला, किसकी होगी जीत?
आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 की दो सबसे मजबूत टीमें गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. 14 मैचों में 10 जीत के साथ गुजरात इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी. दूसरी ओर, 2008 के आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स 14 साल बाद फाइनल में पहुंचे हैं.
10. रिलीज हुआ 'Jugjugg Jiyo' का 'द पंजाबन' सॉन्ग, सुनकर आप भी नाचने पर हो जाएंगे मजबूर
वरुण धवन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' का पहला गाना 'द पंजाबन' रिलीज कर दिया गया है, जो काफी शानदार लग रहा है. इस गाने में वरुण धवन और कियारा जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे है. गाना आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा.