Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
पीएम मोदी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) से फोन पर बातचीत की. इस दौरान दोनों नेताओं ने एअर इंडिया और बोइंग सौदे (Air India and Boeing deal) को ऐतिहासिक करार दिया और परस्पर सहयोग को एक बेहतरीन उदाहरण बताया.
बीबीसी (BBC) के दफ्तर में मंगलवार को शुरू हुआ सर्वे का काम अभी तक जारी है. खबर के मुताबिक सर्वे के दौरान IT अधिकारियों ने कर्मचारियों के कंप्यूटर में 'शेल कंपनी', 'फंड ट्रांसफर', 'विदेशी ट्रांसफर' जैसे कीवर्ड खोजे.
BBC दफ्तर में IT के सर्वे पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा कि कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग BBC में दफ्तरों में किए सर्वे का ब्योरा साझा करेगा.
लोकसभा के डिप्टी स्पीकर (Lok Sabha Deputy Speaker) पद से जुड़ा मामला SC पहुंच चुका है. ये पद 3 जून 2013 से खाली है. CJI जस्टिस डीवाई चंद्रचूड के नेतृत्व वाली बेंच ने इसे 'बहुत जरूरी' बताते हुए याचिका से निपटने में अटॉर्नी जनरल (Attorney General) से राय मांगी है.
यूपी (UP) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में प्रशासन की बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई. पूरे मामले में अपनी बेबसी जाहिर करते हुए योगी सरकार (Yogi Government) में मंत्री प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) ने महिला सुरक्षा को लेकर अपनी बेबसी जाहिर की है.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: तेज हवाओं से बढ़ी ठंड पर लगेगा ब्रेक, अब बढ़ेगा पारा, जानिए कैसा रहेगा मौसम
NCP प्रमुख शरद पवार (NCP chief Sharad Pawar) की बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले (Lok Sabha MP Supriya Sule) ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की तारीफ की है. सुले ने कहा कि इस वक्त केंद्र सरकार के एक ही मंत्री नितिन गडकरी काम कर रहे हैं और मैं इसे स्वीकार करती हूं.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को नागपुर में कहा कि दुनिया के अच्छे देशों के पास काफी विचार होते हैं. किसी भी देश को एक विचारधारा या एक व्यक्ति खराब नहीं कर सकता.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड (Delhi-Dausa-Lalsot section) बुधवार सुबह 8 बजे से आम लोगों के लिए खुल जाएगा. इस खंड की लंबाई करीब 246 किलोमीटर है. हाल ही में पीएम मोदी ने इसका उद्घाटन किया था.
टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा (Team India chief selector Chetan Sharma) ने जी मीडिया के स्टिंग ऑपरेशन में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) को हिलाने वाले खुलासे किए हैं. कोहली से कप्तानी लिए जाने पर चेतन ने कहा कि विराट झूठे हैं और उनको गांगुली ने टी-20 कप्तानी छोड़ने से मना किया था.
महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुकेश, एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Actress Jacqueline Fernandes) को वैलेंटाइन डे (Valentine Day Wish) विश कर रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'मेरी तरफ से उन्हें हैप्पी वैलेंटाइन डे'.
इसे भी पढ़ें: UP News: कानपुर में मां-बेटी की मौत पर योगी की मंत्री का छलका दर्द, कहा-महिला कल्याण में मेरा होना बेकार