Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
India-China Military Talks: लद्दाख में चल रहे तनाव पर आज भारत-चीन के बीच 16वें राउंड की बातचीत
भारत और चीन के बीच लद्दाख में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए आज कोर कमांडर स्तर की बैठक होगी. 16वें दौर की यह वार्ता एलएसी के भारतीय हिस्से में होगी. इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व लेफ्टिनेंट जनरल ए. सेनगुप्ता करेंगे. बैठक में पूर्वी लद्दाख में LAC से सटे टकराव के बिंदुओं से टुकड़ियों की वापसी को लेकर चर्चा होगी.
उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ NDA के उम्मीदवार घोषित
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बीजेपी की संसदीय बोर्ड मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम नेता शामिल हुए. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान किया. धनखड़ राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं.
Vice President candidate: आज उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने के लिए विपक्ष करेगा बैठक
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर फैसला लेने के लिए आज विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक होगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये बैठक एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के घर पर दोहर 3 बजे के करीब होगी. माना जा रहा है कि बैठक के बाद विपक्ष आज ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकता है. इस बीच, कांग्रेस ने अन्य विपक्षी दलों को पहले ही सूचित कर दिया है कि वो अपनी पार्टी से उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
आज जारी होगा ICSE बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट
आईसीएसई (ICSE) बोर्ड आज 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करेगा. शनिवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने इसकी घोषणा की. परिणाम शाम 5 बजे ICSE की आधिकारिक वेबसाइट-cisce.org पर घोषित किया जाएगा.
लुलु मॉल की ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी लखनऊ पुलिस, इंस्पेक्टर लाइन हाजिर, DCP का तबादला
लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर जारी विवाद थम नहीं रहा है. शनिवार को कुछ युवकों ने सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए अंदर हनुमान चालीसा का पाठ किया. उसके बाद से स्थानीय पुलिस-प्रशासन म़ल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. लुलु मॉल के बाहर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. इस बवाल के बीच डीसीपी साउथ गोपाल कृष्ण चौधरी और सुशांत गोल्फ सिटी के थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह को हटा दिया गया है. उन्हे पुलिस लाइन भेज दिया गया है.
पटना के बाद UP के लखनऊ में PFI कार्यकर्ता अरेस्ट, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश से भी एक PFI कर्याकर्ता को गिरफ्तार किया है. पटना के फुलवारीशरीफ से चलाई जा रही देश विरोधी गतिविधियों के मामले में नामजद आरोपित नुरुद्दीन जंगी को बिहार पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है, उसे शनिवार को लखनऊ में मवैया मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. नुरुद्दीन लखनऊ में चारबाग स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में रुका हुआ था.
मेधा पाटकर की मुश्किलें और बढ़ीं, धोखाधड़ी मामले की जांच के लिए SIT गठित
मध्य प्रदेश पुलिस ने सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के अलावा 11 लोगों के खिलाफ कथित धोखाधड़ी के मामले में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. इसके साथ ही मेधा पाटकर के बड़वानी कार्यालय में नोटिस जारी कर जांच शुरू कर दी गई है.
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने पैरासिन ओपन 'ए' शतरंज टूर्नामेंट 2022 जीता
भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद ने शनिवार को पैरासिन ओपन ‘ए’ शतरंज टूर्नामेंट 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है. उन्होंने 9 दौर के मुकाबले में 8 अंक हासिल किए हैं. पूरी प्रतियोगिता में बिना किसी हार के प्रज्ञानानंदा ने आधे अंक की बढ़त के साथ जीत दर्ज की.
Aamir Khan की फिल्म 'Laal Singh Chaddha 'का नया गाना रिलीज, इससे पहले 3 गानें हो चुके है आउट
आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) का नया सॉन्ग 'तूर कल्लैया' आउट हो गया है. ये गाना ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. ये गाना फिल्म का चौथा गाना है. इससे पहले फिल्म के तीन गाने 'कहानी', 'मैं की करां' और 'फिर ना ऐसी रात आएगी' रिलीज हो चुके हैं. ये गानें फैंस को काफी पसंद आए.