Morning News Brief: जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव जीते, चाइनीज मांझे से कटी बच्चे की गर्दन...TOP 10 खबर

Updated : Aug 09, 2022 12:39
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. धनखड़ की धाकड़ जीत, किसान पुत्र चुने गए 14वें उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की धाकड़ जीत हुई है. उन्होंने 528 वोटों के साथ जीत हासिल की. इसके साथ ही विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले. उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 725 वोट डाले गए थे. 

2. कुछ विपक्षी दलों ने भी किया एनडीए को सपोर्ट: मार्गरेट अल्वा

उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा शनिवार को हार के बाद अपने सहयोगियों पर भड़क उठीं. उन्होंने कहा कि कुछ विपक्षी दलों ने भी डायरेक्ट या इनडायरेक्ट तरीके से एनडीए उम्मीदवार का समर्थन किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में मार्गरेट अल्वा को 200 से भी कम वोट मिले हैं. 

3. नीतीश पर बरसे RCP- शाम में 3 घंटे गप करते हैं CM नीतीश

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने  पार्टी छोड़ने के साथ ही बिहार के CM नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि देश में ऐसा कौन मुख्यमंत्री होगा जो शाम में तीन घंटे गप करता हो? जेडीयू में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है. 

4. 'ताइवान और नेपाल को निगलने के बाद भारत की ओर रुख करेगा चीन'

खतरों के प्रति चेताते हुए RSS प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि अगर अभी से पड़ोसी देश चीन के खिलाफ कमर कसकर हर मोर्चे पर नहीं लड़ा तो वह ताइवान और नेपाल को निगलने के बाद भारत की ओर रुख करेगा.

5. दिल्ली: एक्साइज पॉलिसी लागू करने में चूक, 11 अधिकारी निलंबित

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में ‘गंभीर चूक’ को लेकर एक आईएएस समेत 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया. हालांकि, केजरीवाल सरकार ने पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल पर कुछ निजी कारोबारियों का ‘विशेष पक्ष लेने’ का आरोप लगाया और इस मामले में CBI से जांच कराने की मांग की. 

6. 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ देशव्यापी अभियान: संयुक्त किसान मोर्चा

संयुक्त किसान मोर्चा ने सैन्य भर्ती के लिए केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करेगा. 7 अगस्त से 14 अगस्त तक देश के अलग अलग शहरों में ‘जय जवान जय किसान’ सम्मेलन आयोजित होगा.  

7. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, 6 राज्यों को लिखी चिट्ठी

देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर केंद्र सरकार चिंता में है. इसी सिलसिले में केंद्र ने बढ़ते संक्रमण पर चिंता व्यक्त करते हुए 7 राज्यों को चिट्ठी लिखी है. इस पत्र में कहा गया है कि सभी राज्यों को आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी चाहिए और कोविड मानकों का पालन सख्ती से किया जाना चाहिए.

8. बच्चे के जन्म पर की गई हर्ष फायरिंग में 3 मासूम बच्चे घायल

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में शनिवार शाम को बच्चे के जन्म पर आयोजित जश्न में की गई हर्ष फायरिंग की घटना में तीन बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. 

9. UP: पिता के साथ बाजार जा रहे बच्चे की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चाइनीज मांझे की वजह से एक बच्चे की जान जा सकती थी. पिता के साथ बाजार जा रहे बच्चे की गर्दन चाइनीज मांझे से कट गयी और सांस लेने वाली नली को नुकसान पहुंच गया लेकिन डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्चे की जान बचा ली. 

10. CWG 2022: रवि दहिया, फोगाट, नवीन और भाविना पटेल ने जीते गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का 9वां दिन भारतीय एथलीट्स के नाम रहा। भारत ने शनिवार को 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 14 पदक जीते. बॉक्सिंग से लेकर कुश्ती तक हर जगह भारतीय खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराया. रवि दहिया, विनेश फोगाट, नवीन और भाविना पटेल ने भारत की झोली में पीला तमगा डाला. 

rcp singhVice PresidentJagdeep DhankarNews BriefCommon Wealth Games

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?