Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) ने बेंगलुरु (Bengaluru) के हुबली (Hubli) के ईदगाह मैदान (Idgah Ground) में गणेश उत्सव (Ganesh Utsav) की पूजा करने की अनुमति दे दी है. हाई कोर्ट ने देर रात सुनवाई के दौरान गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के जश्न की अनुमति को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. इतना ही नहीं कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि ईदगाह वाली जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है.
Read More:- Karnataka Polls: PM MODI से मिले येदियुरप्पा, कर्नाटक में चुनाव को देखते हुए बीजेपी की रणनीति पर की चर्चा
कांग्रेस (Congress) को अलविदा कहने के बाद गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने मंगलवार को पार्टी के तीन बड़े नेताओं पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा और भूपिंदर हुड्डा से मुलाकात की. ये तीनों ही नेता 'जी-23' का हिस्सा रहे हैं. एक नेता ने इसे शिष्टाचार मुलाकात करार दिया. एक नेता ने आजाद के हवाले से कहा कि कांग्रेस का एक वर्ग उनके खिलाफ साजिश कर रहा था, जिससे उनकी स्थिति अस्थिर हो गई थी.
बिहार (Bihar) में एनडीए से जेडीयू के अलग होने के साइडइफेक्ट्स दिखाई देने लगे हैं. जेडीयू (JDU) जल्द ही मणिपुर (Manipur) में बीजेपी सरकार (BJP Government) से समर्थन वापस लेगी. उधर बीजेपी सूत्रों ने कहा है कि इससे बीरेन सिंह (Biren Singh) सरकार को कोई खतरा नहीं है. फिलहाल 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 55 विधायकों का समर्थन हासिल है, जिसमें इसमें जेडीयू के 7 सदस्य शामिल हैं.
Read More:- Bihar Floor Test: बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, BJP ने फ्लोर टेस्ट का किया वॉकआउट
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक वीडियो ट्वीट करते हुए रमण सिंह ने आरोप लगाया कि झारखंड (Jharkhand) के विधायकों को दारू-मुर्गा खिलाया जा रहा है. रमन सिंह ने ये आरोप ऐसे वक्त में लगाया है जब सीएम बघेल ने रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट जाकर झारखंड के विधायकों से मुलाकात की. पूर्व सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ अय्याशी का अड्डा नहीं है.
उत्तराखंड (Uttarakhand) में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू होने की तारीख करीब आ रही है. प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा है कि उत्तराखंड में दो महीने के भीतर समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी. इसके लिए जल्द ही कमेटी लोगों से बात कर जनता से सुझाव लेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू करना हमारा संकल्प है और उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली. सुरक्षाबलों ने नागबल इलाके में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया. मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य थे. ये तीनों ही घाटी में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
Read More:- Jammu-Kashmir में बाहर के लोगों को वोटिंग अधिकार देने पर बौखलाया पाकिस्तान
यूपी (Uttar Pradesh) के 22 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. काशी (Kashi) में गंगा (Ganga) का रौद्र रूप जारी है. गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. बाढ़ के चलते लोगों के घर खाली करने का सिलसिला लगातार जारी है. भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते बाढ़ग्रस्त इलाकों में हजारों हेक्टेयर फसल भी प्रभावित हुई है.
सोवियत रूस (Soviet Russia) के आखिरी राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव (Mikhail Gorbachev) का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. रूसी समाचार एजेंसी के मुताबिक वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मिखाइल गोर्बाचेव ने बिना किसी खून खराबे के शीत युद्ध को खत्म करा दिया था, लेकिन वो सोवियत संघ के पतन को रोकने में नाकाम रहे थे. साल 1990 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 7 विकेट से हराकर एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट के सुपर 4 में क्वालीफाई कर लिया है. पहले गेंदबाजी करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश टीम को 127 रनों पर रोकने में कामयाब रही. ग्रुप B का यह दूसरा मुकाबला था. इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले मुकाबले में श्रीलंका पर भी शानदार जीत हासिल की थी.
पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) स्टारर फिल्म 'जोगी' का धमाकेदार ट्रेलर (Trailer) रिलीज कर दिया गया है. अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के डायरेक्शन में बने इस फिल्म को 1984 के दिल्ली दंगों से प्रेरित बताया जा रहा है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक हंसता खेलता परिवार दंगे के चलते बेहाल हो जाता है. दिलजीत दोसांझ इस मूवी में जोगी के दमदार किरदार में हैं.